सोलन:हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सरकार द्वारा ई-केवाईसी करवाने को लेकर लगातार अभियान के तहत राशन कार्ड लाभार्थियों से आग्रह किया जा रहा है. ताकि वे लोग ई-केवाईसी करवाकर इसका लाभ आने वाले समय में ले सके. खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन जिला नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोलन में भी अभी तक 75% लोग ही ई-केवाईसी करवा पाए हैं. अब इसको लेकर 30 नंवबर अंतिम तिथि रखी गई है.
दरअसल, सोलन में लगातार इसको लेकर एक मुहिम के तहत कार्य किया जा रहा है, लेकिन अभी भी कुछ लोग इसको लेकर कार्य नहीं कर रहे हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन जिला के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने बताया कि जिला सोलन में 75% लोग ही अभी तक ई-केवाईसी करवा पाए हैं. नरेंद्र धीमान ने राशन कार्ड लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वे लोग जल्द से जल्द अपनी राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाए ताकि उन्हें इसके माध्यम से मिलने वाली सुविधा प्राप्त हो सके.