नालागढ़ में बैंक घोटाले का आरोपी ऊना से गिरफ्तार. सोलन: जिला सोलन के नालागढ़ में पुलिस ने करोड़ों रुपयों का घोटाला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राजपाल सिंह को सोलन पुलिस ने करोड़ों के घोटाला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी को अदालत ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. बता दें कि साल 2019 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
2019 का है मामला:जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस ने आरोपी राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. राजपाल सिंह ऊना जिले के चलोला गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी बैंक प्रबंधक ने नालागढ़ में साल 2011 व 2013 के दौरान इस घोटाले को अंजाम दिया था. जिसके तहत आरोपी ने फर्जी फर्मों पर बिना जांच पड़ताल के लोन पास कर दिया. इसके बाद आरोपी को साल 2016 में निलंबित कर दिया गया था. साल 2019 में आरोपी के खिलाफ बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने मामला दर्ज करवाया था, लेकिन आरोपी पुलिस से हर बार बचता रहा.
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक. ऊना से गिरफ्तार आरोपी: नालागढ़ के थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने ऊना के चलोला गांव में छापा मारा. पांच-छह दिन तक छानबीन के बाद उसके गांव के किसी व्यक्ति से उसका मोबाइल नंबर लिया. उसके बाद पता चला कि वह ऊना की लक्कड़ कॉलोनी में रह रहा है. यहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
करोड़ों का घोटाला: एसपी बद्दी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी राजपाल सिंह ने नालागढ़ में बैंक प्रबंधक की शक्तियों का दुरुपयोग किया है. आरोपी ने फर्जी फर्मों के नाम पर लोन देकर 5.11 करोड़ रुपये का घोटाला किया था. साल 2019 में बैंक प्रबंधक राजपाल सिंह के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. हर बार वह पुलिस से बचने में कामयाब रहा, लेकिन अब पुलिस आरोपी को दबोचने में कामयाब हुई है.
ये भी पढें:Fraud Account Case In Kangra: फ्रॉड अकाउंट मामले में एक सौ अकाउंट सीज, अभी और लोगों की हो सकती हैं गिरफ्तारियां