हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को सामने आए 389 नए केस, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 1705 - corona update in himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरल एक बार फिर लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में आज 389 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पढ़ें पूरी खबर...

himachal pradesh corona update
सांकेतिक तस्वीर.

By

Published : Apr 5, 2023, 8:40 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्रदेश भर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4734 लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर लिए गए थे. जिसमें से 389 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से बढ़ते कोरोना संकमण के मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. वहीं, बुधवार को प्रदेश में संक्रमण से 177 लोग ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को आए 389 नए मामलों के साथ अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1705 हो चुकी है. बुधवार को जिला बिलासपुर में 20, चंबा में 13, हमीरपुर में 144, कांगड़ा में 66, किन्नौर में 5, कुल्लू में 6, मंडी में 58, शिमला में 21, सिरमौर में 11, सोलन में 29 और ऊना में 16 मामले सामने आए हैं.

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में लगातार रैंडम सैंपलिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला बिलासपुर में एक्टिव मामलों की संख्या 151 है. चंबा में 76, हमीरपुर में 358, कांगड़ा में 301, किन्नौर में 17, कुल्लू में 77, लाहौल स्पीति में 8, मंडी में 323, शिमला में 175, सिरमौर में 90, सोलन में 102 और जिला ऊना में 27 मामले एक्टिव हैं.

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, खांसी जुखाम, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर संक्रमण की जांच करवाने के लिए भी कहा गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग प्रदेश भर में लोगों से कोरोना संक्रमण की जांच करवाने और इसके प्रति सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क पहनने हाथों को सेनेटाइज करने की अपील कर रहा है.

Read Also-कर्ज के जाल में बुरी तरह फंसा हिमाचल, कैग रिपोर्ट में खुलासा: पांच साल में चुकाना होगा 34001 करोड़ का लोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details