निगमों, पंचायतों और परिषदों के जनप्रतिनिधियों की आय में बढ़ोतरी, आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को भी सरकार का तोहफा - हिमाचल प्रदेश बजट 2023
हिमाचल प्रदेश में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है. जिसमें निगम, पंचायत और परिषदों के जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी और आशा वर्करों की आय में बढ़ोतरी की है. यहां जाने किसके कितने बढ़ें पैसे...
निगमों, पंचायतों और परिषदों के जनप्रतिनिधियों की आय में बढ़ोतरी.
By
Published : Mar 17, 2023, 5:38 PM IST
|
Updated : Mar 17, 2023, 10:41 PM IST
सोलन:हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को अपना कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है. यह बजट वित्त वर्ष 2024 के लिए 53,413 करोड़ रुपए का है. इस बजट में नगर निगम के जनप्रतिनिधियों जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पंचायत के सरपंच प्रधान का मानदेय बढ़ाया गया है. सुक्खू सरकार द्वारा नगर निगमों में जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया गया है जिसमें मेयर को 20,000 डिप्टी मेयर को 15000 पार्षदों को अब 7000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. इसी के साथ जिला परिषद में अध्यक्ष का मानदेय 20000, उपाध्यक्ष का 15000 और बीडीसी सदस्य को 6000 मिलेंगे.
पंचायतों में सरपंच को 6000 रुपए उपप्रधान को 4000 रुपए प्रति माह मिलने वाले हैं. वहीं, बजट के दौरान पंचायत मेंबर को 500 रुपए प्रति बैठक के हिसाब से भुगतान होगा. दूसरी तरफ नगर परिषद में अध्यक्ष को 8500, उपाध्यक्ष को 7000 और पार्षदों को 3500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. इसी तरह नगर पंचायतों में प्रधान को प्रतिमाह 7000, उपप्रधान को 5500 और सदस्यों को 3500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे.
निगमों, पंचायतों और परिषदों के जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी और आशा वर्करों को सरकार का तोहफा.
इसी के साथ सुक्खू सरकार के बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, आशा वर्कर, सिलाई अध्यापिकाओं, मिड डे मील वर्कर, जल वाहक के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, जल शक्ति विभाग के एमटीएस के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. मजदूरों की न्यूनतम दिहाड़ी में 25 रुपए की बढ़ोतरी, अब 350 की जगह 375 रुपए मिलेंगे. वहीं, आउटसोर्स को न्यूनतम 11250 रुपए, एसएमसी को 500 रुपए मिलेंगे. आईटी टीचर के वेतन में 2 हजार रुपए की बढ़ोतरी सुक्खू सरकार के बजट में की गई है.
किसकी कितनी बढ़ी आय
डेजिग्नेशन
रुपए में इतनी बढ़ोतरी
जिला परिषद अध्यक्ष
5000
जिला परिषद उपाध्यक्ष
5000
नगर निगम मेयर
5000
नगर निगम डिप्टी मेयर
5000
जिला परिषद सदस्य
500
पंचायत समिति अध्यक्ष
500
पंचायत समिति उपाध्यक्ष
500
पंचायत समिति सदस्य
500
प्रधान ग्राम पंचायत
500
उप प्रधान ग्राम पंचायत
500
बता दें कि सुक्खू सरकार के बजट में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का 5000 बढ़ाया गया है. इसी के साथ नगर निगम के मेयर डिप्टी मेयर का भी 5000 मानदेय बढ़ाया गया है. जिला परिषद सदस्य के लिए 500 रुपए प्रति माह बढ़ोतरी के साथ मानदेय मिलेगा. पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भी 500 रुपए बढ़ोतरी के साथ मानदेय मिलेगा. पंचायत समिति के सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, उप प्रधान ग्राम पंचायत को भी अब 500 रुपए प्रतिमाह बढ़ोतरी के साथ मानदेय मिलेगा.