सोलन: सोमवार को सोलन में पूर्व मंत्री और सोलन सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल द्वारा प्रेस वार्ता कर ये दावा किया गया कि 8 दिसंबर को आने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सभी वर्गों का साथ मिला है चाहे वह कर्मचारी हो किसान हो बागवान हो महिलाएं हो या फिर युवा इन सभी ने कांग्रेस का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक के हिसाब से हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है. (Dhani Ram Shandil pc in Solan) (Himachal Pradesh Assembly Election)
वहीं, शांडिल ने मुख्यमंत्री पद को लेकर लगी कांग्रेस की रेस को लेकर पूछे गए सवाल में जवाब दिया कि विधायक दल के नेता ही संविधान के अनुसार मुख्यमंत्री पद को चुनते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री पद की रेस सिर्फ चर्चा नाममात्र हैं. धनीराम शांडिल ने कहा कि यदि हाईकमान द्वारा उनके नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए सहमति बनती है तो वे इस पद को जरूर स्वीकार करेंगे.