सोलन:जिला सोलन के पांच विकास खंड में उपचुनाव को लेकर नामांकन शुरू हो गया है. वीरवार को नामांकन के पहले दिन मलहैणी में प्रधान पद के लिए 3 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है, जबकि कोईडी में उपप्रधान के लिए 2 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र पहले दिन दायर किया, जबकि अन्य में कोई भी पर्चा दाखिल नहीं नहीं किया गया. अब 17 और 18 अप्रैल को भी नामांकन विभिन्न पदों के लिए भरे जाएंगे, जबकि 19 अप्रैल पर्चों की जांच की जाएगी.
21 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे:वहीं, 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. नामांकन वापस लेने के लिए निर्धारित समय के तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. मतदान 2 मई को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, इसके बाद मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत काबाकलां में प्रधान पद के लिए, धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत कसौली गडख़ल में वार्ड नंबर पांच, कसौली-3 कसोल बेली में उपचुनाव होना है. विकास खंड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत मही में वार्ड नंबर-01 धलाई के लिए उपचुनाव होगा.