हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को दबाने और बदनाम करने की कोशिश कर रही सरकार: हिमाचल किसान सभा - किसान आंदोलन सोलन न्यूज

किसान आंदोलन के समर्थन और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सोलन में हिमाचल किसान सभा की जिला कमेटी ने प्रदर्शन किया. हिमाचल किसान सभा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी तो हिमाचल किसान सभा आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल के अंदर भी आने वाले समय में किसानों के अधिवेशन व पंचायत करवाएगी.

farmer protest solan
फार्मर प्रोटेस्ट सोलन

By

Published : Jan 30, 2021, 5:58 PM IST

सोलन: हिमाचल किसान सभा की जिला कमेटी सोलन ने पुराने डीसी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से किसान आंदोलन के समर्थन और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस मौके पर हिमाचल किसान सभा के सदस्य नीतीश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले 65 दिनों से किसान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी तक करीब 150 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं. किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए 26 जनवरी को कुछ भाजपा समर्थित लोगों द्वारा लाल किले पर हिंसक झड़प करवाई गई.

वीडियो.

किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही सरकार

नीतीश ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा भी किसानों के ऊपर झूठे मुकदमे करवाये का रहे है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह किसी भी हाल सरकार को इसमें कामयाब नहीं होने देंगे.

वहीं, अगर जल्द से जल्द सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी तो हिमाचल किसान सभा आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल के अंदर भी आने वाले समय में किसानों के अधिवेशन व पंचायत करवाएगी.

पढ़ें:HRTC के 150 कर्मचारियों व अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक, ठग कर रहे पैसों की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details