सोलन: हिमाचल किसान सभा की जिला कमेटी सोलन ने पुराने डीसी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से किसान आंदोलन के समर्थन और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस मौके पर हिमाचल किसान सभा के सदस्य नीतीश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के अंदर पिछले 65 दिनों से किसान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और अभी तक करीब 150 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं. किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए 26 जनवरी को कुछ भाजपा समर्थित लोगों द्वारा लाल किले पर हिंसक झड़प करवाई गई.
किसान आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही सरकार