सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस बार पहाड़ी लोकल मटर की फसल का अच्छा उत्पादन हुआ है. जिससे किसानों को सब्जी मंडियों में मटर के अच्छे दाम मिल रहे हैं. लेकिन, अब पहाड़ी लोकल मटर की मांग सिर्फ हिमाचल तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि बाहरी राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी पहाड़ी लोकल मटर की डिमांड बढ़ने लगी है. किसानों को पहाड़ी मटर के 50 से 55 रुपए किलो के हिसाब से दाम मिल रहे हैं, जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों मंडी के करसोग, शिमला के ठियोग, सोलन के साथ लगते क्षेत्रों और सिरमौर के नारग, देवथल, शिलाई रोनहाट से बेहतरीन पहाड़ी मटर पहुंच रहा है.
बाहरी राज्यों में बढ़ी पहाड़ी मटर की डिमांड: वहीं, सब्जी मंडी सोलन से इन दिनों महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली जैसी बड़ी सब्जी मंडियों के लिए पहाड़ी लोकल मटर की सप्लाई हो रही है. ट्रकों के माध्यम से मटर की सप्लाई की जा रही है. पहाड़ी लोकल मटर ताजा रहें इसके लिए ट्रकों में केले के पत्ते लगाए जा रहें ताकि मटर में नमी बनी रहे. सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी और विक्की का कहना है कि आने वाले दिनों में पहाड़ी लोकल मटर की डिमांड बाहरी राज्यों की मंडियों में और भी ज्यादा बढ़ने वाली है.