सोलन: कोरोना की दूसरी लहर के बीच हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है. आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी का दावा कर रहा है. हालांकि, प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी एक लाख पहुंच चुका है.
प्रदेश में कोरोना की स्थिति अन्य राज्यो से बेहतर
वहीं, प्रदेश में कोरोना के आंकड़े पर बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति अन्य राज्यो से बेहतर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र और राजनीतिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आलोचकों का मुंह बंद नहीं किया जा सकता है, वे लगातार प्रदेश में टिप्पणियां कर रहे हैं, लेकिन वह किसी की तरफ मदद का हाथ नहीं बढ़ा सकते हैं.
सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हम कोरोना की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं उसके लिए पूरे चाक चौबंद प्रबंध भी किए जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने बीते कल कांगड़ा में शव को कंधे पर ले जाने वाले मामले में कहा कि इस संबंध में कांगड़ा प्रशासन को सूचना नहीं थी. वही, आज सीएम जयराम ठाकुर ने भी सभी जिला में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों से तालमेल बिठाया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हजारों लोग ठीक भी हुए हैं, लेकिन चर्चा सिर्फ नकारात्मक बातों की होती है. आपदा की घड़ी में हर कोई आगे आकर सरकार की मदद कर रहा है.
प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार
बहरहाल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है. वहीं, अगर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े की बात की जाए तो प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 1,50,673 पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश में इस समय कोरोना के एक्टिव मामले 40,008 मौजूद है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 2118 पहुंच चुका है जो कि प्रदेश के लिए चिंता का विषय बन चुका है. साथ ही प्रदेश में अभी तक कोरोना से 1,08,503 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें :-कर्फ्यू में ढील के बावजूद खाली पड़ा इंडियन कॉफी हाउस, कर्मचारियों को 11 महीने से नहीं मिल रहा वेतन