कसौली/सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने प्रदेश वासियों से आग्रह किया है कि वह कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सजग रहें. एहतियाती उपायों का पूर्ण पालन करते रहें. डॉ. सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनासर के खडीण गांव में जन समस्याएं सुनने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे.
डॉ. सैजल ने कहा कि जन-जन के सहयोग और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के सघन प्रयासों से कोविड-19 महामारी पर रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश, स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की राह पर सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है और देश में ही कोविड-19 का प्रभावी टीका तैयार किया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोविड-19 टीकाकरण से घबराएं नहीं और समय पर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं.
प्रदेश पुनः विकास पथ पर अग्रसर
डॉ. सैजल ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, 2 व्यक्तियों के मध्य निश्चित दूरी बनाए रखना और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा सेनिटाइजर से धोना, इस दिशा में बचाव का कारगर उपाय है. डॉ. सैजल ने कहा कि अब देश एवं प्रदेश पुनः विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है और इस दिशा में जन-जन को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के प्रयासों का पुष्ट करने की आवश्यकता है.
सैजल ने कहा कि विकास के मार्ग को प्रशस्त करने में पंचायती राज संस्थाएं महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जन-जन को विकास प्रक्रिया से लाभान्वित करने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी प्राप्त करें ताकि गांव-गांव इनसे लाभान्वित हो सकें.
आयुष मंत्री ने कहा कि कल्याणकारी नीतियां तभी अपने उद्देश्य में सफल हो सकती है जब लक्षित वर्ग इनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर समय पर इनका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस दिशा में लोगों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करना होगा. वर्तमान प्रदेश सरकार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है.
आयुष्मान भारत योजना से वंचित रहे परिवारों के लिए हिमकेयर योजना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे को बढ़ाते हुए जहां आयु सीमा घटाकर 70 वर्ष की गई है, वहीं आयुष्मान भारत योजना से वंचित रहे परिवारों के लिए हिमकेयर योजना आरम्भ की गई है. उन्होंने अधिकारियों से भी आग्रह किया कि इन योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक बनाएं.
डॉ. सैजल ने कहा कि सोलन जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक लाभार्थियों को लगभग 4.50 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है. महत्वाकांक्षी हिमकेयर योजना के अंतर्गत सोलन जिला में 46178 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं और रोगियों को उपचार के लिए लगभग 4.80 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं.
डॉ. सैजल ने लोगों को आश्वस्त किया कि खडीण गांव में पेयजल योजना का संवर्द्धन किया जाएगा. राजकीय प्राथमिक पाठशाला खडीण संपर्क मार्ग को एम्बुलेंस योग्य बनाने के लिए प्राक्कलन के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने खडीण गांव में सिलाई केन्द्र खोलने, हरिजन बस्ती खडीण सम्पर्क मार्ग और सामुदायिक भवन का निर्माण करने एवं राजकीय औषधालय के भवन की मरम्मत के लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया.
ये भी पढ़ें:हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखा पक्ष, तब मिली सुप्रीम राहत: सीएम जयराम