हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: आजादपुर मंडी बंद होने से हिमाचल के किसानों पर गहराया संकट, सब्जियों के दाम में आई गिरावट - सोलन से कृषि की खबरें

दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में एक आढ़ती की कोरोना से मौत के बाद पिछले चार दिनों से यह मंडी बंद हो गई है, जिससे किसानों को अपनी फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं. हिमाचल की अधिकतर सब्जियां आजादपुर सब्जी मंडी में ही सप्लाई होती है. यहां सप्लाई रुकने के बाद मटर और गोभी के दामों में गिरावट आई है.

Himachal farmers
कोरोना लॉकडाउन के चलते गिरे मटर की फसल के दाम.

By

Published : Apr 26, 2020, 6:46 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का सीधा असर किसान व बागवानों की आजीविका पर पड़ रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से सब्जी मंडियों को किसानों की सुविधा के लिए खोला गया हैं, लेकिन कोरोना वायरस की मार के कारण इस बार किसानों को अपनी फसलों के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं बाहरी राज्यों की बड़ी मंडियां बंद होने के कारण किसानों की फसल मंडी तक नहीं पहुंच पाई है.

वहीं सब्जी मंडी सोलन में ब्रोकली के बाद अब मटर और गोभी के दाम भी गिर गए हैं. किसानों की मेहनत पर भी कोरोना का सीधा असर पड़ रहा है. आलम यह है कि कोरोना से पिछले चार दिनों से दिल्ली की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर बंद हो गई है. हिमाचल की अधिकतर सब्जियां आजादपुर सब्जी मंडी में ही सप्लाई होती है. यहां सप्लाई रुकने के बाद मटर और गोभी के दामों में गिरावट आई है. इसमें 20 से 25 रुपये तक बिकने वाला मटर 10 से 15 रुपये और 20 से 25 रुपये बिकने वाली गोभी 8 से 10 रुपये तक पहुंच गई है. इसके चलते किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

बाजार में 10 से 15 रुपये किलो बिक रहे मटर.
आजादपुर मंडी बंद होने से गिर चुके सब्जियों के दाम

सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि कृषि उपज मंडी सोलन में मटर की खेप अधिक पहुंच रही है और सब्जी की सबसे ज्यादा खपत करने वाली आजादपुर मंडी बंद है. इससे यहां के लिए सब्जी की सप्लाई भी बंद हो गई है. इस कारण मटर सहित अन्य सब्जियों के दामों में गिरावट आई है. शनिवार को सब्जी मंडी में करीब 600 क्विंटल मटर की खेप पहुंची है. इसमें 10 से 20 तक ग्रेड के हिसाब से मटर की ब्रिकी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.
मटर की फसल पर पड़ रहा कोरोना का असर

जानकारी के अनुसार सोलन, मंडी, सिरमौर सहित अन्य जिलों में भी इन दिनों मटर की फसल तैयार है. किसान इसे मंडियों में भेज रहे हैं और इन दिनों कृषि उपज मंडी सोलन में बड़ी मात्रा में मटर पहुंच रहा है. यहां से यह मटर दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की मंडियों में भेजा जा रहा है. दिल्ली की आजादपुर मंडी में एक आढ़ती की कोरोना से मौत के बाद यह मंडी पिछले 3-4 दिनों से बंद है. ऐसे में दिल्ली के लिए मटर नहीं जा रहा है. इससे आने वाले दिनों में भी मटर उत्पादकों को घाटा झेलना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details