हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुक्खू से मिलने के बाद PM मोदी से मिलने दिल्ली के लिए पैदल निकला किसान लायक राम - solan news today

किसानों के हकों की आवाज लिए किसान लायक राम अब पीएम मोदी से मिलने के लिए पैदल दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं. सोलन जिले का ये किसान पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला और उनसे किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने का समय लेकर अब दिल्ली के लिए पैदल रवाना हो गया है. (Kisan Layak Ram Yatra)

Kisan Layak Ram Yatra
किसान लायक राम

By

Published : Jan 10, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 4:26 PM IST

किसान लायक राम

सोलन:किसान बचाओ देश बचाओ यात्रा को हिमाचल प्रदेश में शुरू कर चुका जिला सोलन के बद्दी का किसान लायक राम, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से समय मिलने के बाद अब पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए रवाना हो चुका है. मंगलवार को किसान लायक राम सोलन पहुंचा जहां उसने मीडिया से बातचीत की और कहा कि वो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले है और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स सीएम सुक्खू के द्वारा मिला है. (Kisan Layak Ram Yatra)

किसान लायक राम ने बताया कि सीएम सुक्खू ने उन्हें मिलने का समय दिया है और अब देखना होगा कि किस तरह से 2 किसान के बेटे किसानों की समस्या पर मंत्रणा करके उसका हल निकालते हैं. उन्होंने कहा कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए पैदल यात्रा करते हुए दिल्ली के लिए निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों के हितों की बात करेंगे.

किसान लायक राम ने बताया कि हम किसान लोग चाहे गर्मी, सर्दी, बरसात , कोहरे में भी हर घर में अन्न, फल, सब्जियां व अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाते हैं. परन्तु ऐसा बहुत बार होता है कि किसान कर्जे उठाकर अपनी फसले उगाता है तो कई बार प्राकृतिक आपदाओं जैसे तेज बारिश, कोहरा , सूखा आदि से उनकी फसलें खराब हो जाती है तो किसान को अपना व अपने परिवार का पेट तक भरना मुश्किल हो जाता है.

उन्होंने कहा कि किसान मेहनत करने के बावजूद कर्जे के तले डूब जाता है और सरकारें उनकी कोई सुनवाई नहीं करती. यहां तक कि कर्जे के चलते किसान आत्महत्या तक करने को मजबूर हो जाते हैं. वहीं, किसानों को उनकी फसल के दाम भी सही नहीं मिल पाते हैं. लायक राम ने बताया कि उनकी प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री से मुख्य मांगें है , जिनमें किसानों के कर्ज माफ किए जाएं, उत्तम क्वालिटी के बीजों व कीटनाशकों पर सब्सिडी दी जाए. इसके अलावा किसान ट्रांसपोटरों को टेक्स में छूट दी जाए व सब्सिडी वाली गाड़ियों पर लगाए बैन को तुरंत हटाया जाए.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती ग्राम पंचायत साई के युवा किसान लायक राम ने 02 जनवरी को खेत से शिमला व शिमला से दिल्ली तक किसान बचाओ देश बचाओ पैदल यात्रा निकाल कर किसानों का दर्द प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में भी चलेगा 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान, प्रतिभा सिंह ने की बैठक

Last Updated : Jan 10, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details