सोलन:किसान बचाओ देश बचाओ यात्रा को हिमाचल प्रदेश में शुरू कर चुका जिला सोलन के बद्दी का किसान लायक राम, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से समय मिलने के बाद अब पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए रवाना हो चुका है. मंगलवार को किसान लायक राम सोलन पहुंचा जहां उसने मीडिया से बातचीत की और कहा कि वो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले है और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स सीएम सुक्खू के द्वारा मिला है. (Kisan Layak Ram Yatra)
किसान लायक राम ने बताया कि सीएम सुक्खू ने उन्हें मिलने का समय दिया है और अब देखना होगा कि किस तरह से 2 किसान के बेटे किसानों की समस्या पर मंत्रणा करके उसका हल निकालते हैं. उन्होंने कहा कि अब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए पैदल यात्रा करते हुए दिल्ली के लिए निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों के हितों की बात करेंगे.
किसान लायक राम ने बताया कि हम किसान लोग चाहे गर्मी, सर्दी, बरसात , कोहरे में भी हर घर में अन्न, फल, सब्जियां व अन्य खाद्य सामग्री पहुंचाते हैं. परन्तु ऐसा बहुत बार होता है कि किसान कर्जे उठाकर अपनी फसले उगाता है तो कई बार प्राकृतिक आपदाओं जैसे तेज बारिश, कोहरा , सूखा आदि से उनकी फसलें खराब हो जाती है तो किसान को अपना व अपने परिवार का पेट तक भरना मुश्किल हो जाता है.