सोलन: हिमाचल प्रदेश में आपदा से हजारों करोड़ों का नुकसान हो चुका है. प्रदेशभर में बाढ़ और लैंडस्लाइड से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. आधारभूत संरचना से लेकर बिजली पानी, सैंकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसे लेकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावित परिवार को सहायता राशि पहुंचाई जा रही है. नुकसान इतना ज्यादा है कि हिमाचल सरकार बार-बार केंद्र सरकार से वित्तीय मदद मांग रही है. वहीं, आपदा की मुश्किल घड़ी में प्रदेश के बहुत से लोगों ने आगे आकर आपदा राहत राशि में सहयोग करके सरकार की मदद की है.
डोनेशन इकट्ठा करने की मुहीम: वहीं, अब सोलन जिले में भी कांग्रेस नेताओं ने सोलन शहर की हर दुकान से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए दान लेना शुरू कर दिया है. शहर के सभी बाजारों में घूम कर कांग्रेस नेताओं ने दुकानदारों से और राहगीरों से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए डोनेशन मांगना शुरू किया. जिसमें लोगों भी दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं ने इकट्ठा किया डोनेशन:सोलन से कांग्रेस नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर और खाद्य आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक जतिन साहनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से त्रासदी का माहौल है, उसको लेकर प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों तक जल्द राहत राशि पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब कुछ लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेशन देकर आपदा के समय में प्रदेश सरकार की मदद कर रहे हैं.