सोलन:रविवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को प्रदेश भर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 667 लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए लिए गए थे. जिसमें से 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, आज 151 मरीज रिकवर भी हुए हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 1022 रह चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में आज तक 4216 मौतें भी कोरोना संक्रमण से सामने आई है.
रविवार को बिलासपुर में 2, चंबा में 4, हमीरपुर में 5, कांगड़ा में 7, कुल्लू में 3, मंडी में 4, शिमला में 4, सिरमौर में 3, सोलन में 4, ऊना में 1 नया मामला सामने आया है. जिला बिलासपुर में अब कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 72, चंबा में 90, हमीरपुर में 86, कांगड़ा में 230, किन्नौर में 14, कुल्लू में 71, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 146, शिमला में 75, सिरमौर में 103, सोलन में 63 और ऊना जिला में 65 मामले एक्टिव हैं.