सोलन:कुछ दिन पहले हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सहित अन्य कांग्रेस विधायक भारत छोड़ो यात्रा में राजस्थान में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी की हिमाचल कांग्रेस के नेताओं से बातचीत का वीडियो सामने आया है. इस दौरान राहुल गांधी सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल से पूछ रहे है कि बताओं सरकार किस तरह से चलना चाहिए. जवाब में शांडिल ने कहा कि वीरभद्र सरकार के जो प्रोजेक्ट थे उन्हें पूरा किया जाना चाहिए. साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में काम कर बेरोजगारी को कम करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए. (Himachal Congress leaders meet Rahul Gandhi)
सभी विधायकों से बात की:राहुल गांधी ने सभी हिमाचल कांग्रेस विधायकों से पूछा कि हिमाचल में सरकार किस तरह से चलना चाहिए. वहीं, कांग्रेस ने राहुल गांधी के साथ शांडिल की बातचीत का वीडियो जारी किया है. शांडिल ने राहुल गांधी को बताया कि बिना ब्याज के ऋण दिया जाना चाहिए. इससे विलेज टूरिज्म और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा. (bharat Jodo Yatra)
कार्यकर्ताओं की बात को सुनना चाहिए:वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि कार्यकर्ता ही सरकार बनाते हैं. उनकी बातों को सुना जाना चाहिए. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री से आकर मिल सके इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि कमजोर वर्ग पर ज्यादा फोकस होना चाहिए. उन्होंने मुख्ममंत्री सुखविंदर सिंह सहित सभी विधायकों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी.