सोलन:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी बन गए , लेकिन अभी भी गुटों में बंटी कांग्रेस अपने -अपने लोगों को आगे करने के लड़ती दिखाई दे रही है. हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम बनाने को लेकर हॉली लॉज गुट ने विरोध किया था. वहीं हाईकमान ने सामंजस्य बिठाने के लिए डिप्टी सीएम प्रतिभा गुट से मुकेश अग्निहोत्री को बनाया, लेकिन शपथ लेने के बाद अब कांग्रेस के एक खेमे ने दिल्ली में डेरा जमा दिया है.
धनीराम शांडिल और राठौर दिल्ली में:जानकारी के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह,शिमला ग्रामीण से दूसरी बार चुनकर आए विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, और पूर्व मंत्री और सोलन सदर सीट से तीसरी बार जीतकर आए कर्नल धनीराम शांडिल दिल्ली में मंत्री पद को लेकर दिल्ली में लॉबिंग कर रहे हैं. (himachal congress leader reached delhi)
जातीय समीकरण साधने के लिए शांडिल का नाम:सूत्रों की मानें तो कांग्रेस का एक गुट अब एक और डिप्टी सीएम के लिए सोलन से विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम दिल्ली में आला कमान के सामने आगे कर रहा है. विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम कांग्रेस का एक धड़ा इसीलिए आगे कर रहा, ताकि जातीय समीकरण को साधा जा सके, क्योंकि धनीराम शांडिल कई बार खुद भी यह कह चुके है कि हिमाचल प्रदेश में एक समान होने के लिए सभी वर्गों को आगे बढ़ाना चाहिए. (Kuldeep Rathor and Shandil in Delhi)