हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: सोलन जिले में 5 सीटों पर 32 उम्मीदवार मैदान में, जनता किसका देगी साथ? - कसौली विधानसभा सीट

हिमाचल प्रदेश में 12 जिलों की कुल 68 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. जिला सोलन में 5 विधानसभा सीटें हैं जिसपर 32 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, नालागढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार हरदीप सिंह बाबा और दून से भाजपा के उम्मीदवार परमजीत सिंह ने वोट डाला. (Himachal assembly election 2022) (32 candidates in solan district) (5 assembly seats in solan)

Himachal assembly election 2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Nov 12, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 12:21 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में आज मतदान हो रहा है. एक चरण में होने वाले हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में 12 जिलों की कुल 68 सीटों पर 55 लाख 92 हजार 8 सौ अठाईस लोग मतदान करेंगे. इस बार प्रदेशभर से कुल 412 उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए रण में उतरे हैं. जिला सोलन की बात की जाए तो इस जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं. जिसमें 32 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, नालागढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार हरदीप सिंह बाबा और दून से भाजपा के उम्मीदवार परमजीत सिंह ने वोट डाला. (Himachal assembly election 2022) (32 candidates in solan district) (5 assembly seats in solan) (BJP candidate Paramjit Singh casts his vote) (Congress candidate Hardeep Singh Baba casts his vote)

जिला सोलन की विधानसभा सीटों के नाम
1. अर्की विधानसभा सीट
2. नालागढ़ विधानसभा सीट
3. दून विधानसभा सीट
4. सोलन विधानसभा सीट
5. कसौली विधानसभा सीट

अर्की विधानसभा सीट: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार अर्की विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने के आसार है. इस बार इस सीट पर दो ब्रह्मण आमने-सामने हैं. कांग्रेस से संजय अवस्थी को चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी ओर रत्न सिंह पाल का टिकट काटकर भाजपा ने गोबिंद राम शर्मा पर भरोसा जताया है. (bjp and congress candidate from Arki )(Himachal Assembly Elections 2022)

नालागढ़ विधानसभा सीट:नालागढ़ विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. 2017 में कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हरदीप बावा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए लखविंदर सिंह राणा को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. 2017 में लखविंदर सिंह राणा ने जीत दर्ज की थी लेकिन उस समय वे कांग्रेस में थे. इस बार सियासी समीकरण बिल्कुल बदल चुके हैं. (Nalagarh Vidhansabha Seat) (Lakhvinder singh rana vs hardeep singh bawa)

नालागढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार हरदीप सिंह बाबा ने डाला वोट.

दून विधानसभा सीट: दून विधानसभा सीट भी एक ऐसी है ज‍िस पर स‍ियासत पूरी तरह से गर्म है. इस बार के चुनाव में दून विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने एक बार फिर पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है. बीजेपी ने सीटिंग विधायक परमजीत सिंह पम्मी को ही चुनावी मैदान में रखा है, तो वहीं कांग्रेस ने राम कुमार को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर अक्‍सर चुनावी मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होता रहा है. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के परमजीत स‍िंह ने कांग्रेस के राम कुमार चौधरी को मात देकर जीत दर्ज की थी. (Doon Assembly Seat)

दून से भाजपा के उम्मीदवार परमजीत सिंह ने डाला वोट.

सोलन सदर सीट: सोलन सदर सीट पर ससुर और दामाद के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है. 2017 की तरह एक बार फिर ससुर और दामाद के बीच चुनावी टक्कर होने जा रही है. कांग्रेस के वर्तमान विधायक रि. कर्नल धनीराम शांडिल तीसरी बार यहां से चुनावी समर में उतरे हैं. उनके सामने बीजेपी ने डॉ. राजेश कश्यप पर ही फिर विश्वास जताया है. सोलन सदर सीट पर हमेशा से ही कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. ऐसे में भाजपा को इस सीट पर जीतना मुश्किल हो सकता है. हालांकि राजेश कश्यप पिछला चुनाव भी धनीराम शांडिल के खिलाफ लड़ चुके हैं और वह काफी कम वोटों से हारे थे. ऐसे में इस बार चुनावी इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

कसौली विधानसभा सीट:कसौली विधानसभा सीट पर आज तक हैट्रिक दो विधायक लगा चुके हैं, लेकिन जीत का चौका कोई भी नहीं लगा पाया है. वहीं, इस बार जयराम सरकार में स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल के ऊपर सबकी नजर टिकी हुई है. इस बार चौथी मर्तबा कसौली सीट से भाजपा के प्रत्याशी राजीव सैजल चुनावी मैदान में हैं. यहां उनके सामने कांग्रेस से एक बार फिर तीसरी मर्तबा पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी के बेटे विनोद सुल्तानपुरी हैं. (Himachal Assembly Elections 2022) (kasauli assembly seat political equation)

ये भी पढ़ें:Himachal Pradesh Assembly Elections: वोटिंग के दिन 12 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Last Updated : Nov 12, 2022, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details