हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चायल को करोड़ों की सौगात, कृषि मंत्री ने किया विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास - चायल को करोड़ों की सौगात

ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. यह बातें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Himachal Agriculture Minister Kanwar) ने मंगलवार को चायल के प्रसिद्ध तीन दिवसीय बाबा सिद्ध चायल मेले (Baba Sidh Chail Fair) के समापन समारोह के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने यहां पर 3.14 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया. पढ़ें पूरी खबर...

Rural Development Minister Virendra Kanwar
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर

By

Published : Jun 15, 2022, 11:23 AM IST

सोलन:ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. यह बातें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज तथा कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Himachal Agriculture Minister Kanwar) ने मंगलवार को चायल के प्रसिद्ध तीन दिवसीय बाबा सिद्ध चायल मेले (Baba Sidh Chail Fair) के समापन समारोह के दौरान कही. इस दौरान उन्होंने यहां पर 3.14 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी किया. वीरेंद्र कंवर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत क्षेत्र के हिन्नर समूह के लिए 1.64 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ग्रामीण हाट की आधारशिला रखी.

उन्होंने 1.17 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली नोहरा-कुरगल टकराना उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया. इस योजना से 6 गांव के 1300 से अधिक लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने ग्राम पंचायत रेहडा में 33 लाख रुपये से निर्मित होने वाले पंचायत भवन की आधारशिला भी रखी. कृषि मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए सभी को मेले की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं. इनके माध्यम से हम अपनी सभ्यता को संजोकर युवा पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से अवगत करवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास अपनी सभ्यता व संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक यशावत पहुंचाना है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण हाट के निर्मित होने से स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेहतर मूल्य पर विक्रय करने का स्थान उपलब्ध होगा. इससे ग्रामीणों की आर्थिकी में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने जन-जन को लाभान्वित करने के लिए नवीन योजनाएं आरंभी की है.

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को घटाकर 60 वर्ष किया गया है, वहीं हिमकेयर और सहारा जैसी स्वास्थ्य योजनाएं लोगों को समय पर लाभ पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गौ संरक्षण के लिए कृत संकल्प है. राज्य में गौ सेवा आयोग की स्थापना कर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. 20 हजार से अधिक गौवंश को गौशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर घर नल, हर घर बिजली और गैस कुनेक्शन प्रदान कर लोगों का जीवन सरल बनाया है. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिन्नर कलस्टर में कूड़ा निपटान के लिए सयंत्र स्थापित किया जाएगा. इस पर 35 लाख रुपये व्यय होंगे. उन्होंने ग्राम पंचायत नगाली के भवन के लिए 3 लाख रुपये भी स्वीकृत किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details