सोलन:आम आदमी पार्टी हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) के चुनाव प्रभारी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन पर लगे बेनामी संपत्ति के सभी आरोपों से उनको दोष मुक्त कर दिया है. मंगलवार को सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर (Himachal AAP President Surjeet Thakur) ने कहा कि हम हमेशा कहते रहे कि सत्येंद्र जैन एक कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं, जिनको भाजपा ने गंदी राजनीति और हिमाचल में हार के डर से झूठे मामले बनाकर जेल में डाल दिया (Surjeet Thakur on Satyendar Jain) था.
उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ सिर्फ और सिर्फ झूठे केस बना सकती है, लेकिन सच को कोई पराजित नहीं कर (Satyendar Jain benami transaction case) सकता. सुरजीत ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के झूठे केसों से नहीं डरने वाली. हमें न्याय पालिका पर पूरा विश्वास है, क्यूंकि सच परेशान जरूर होता है, लेकिन पराजित नहीं. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि सतेंद्र जैन के बेनामी संपत्ति मामले में बरी होने पर हिमाचल प्रदेश के सभी AAP कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और सक्रियता आ गई है.