हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में हार के डर से भाजपा ने सत्येंद्र जैन पर बनाए थे झूठे मामले: सुरजीत ठाकुर - Surjeet Thakur on Satyendar Jain

आम आदमी पार्टी हिमाचल के चुनाव प्रभारी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बेनामी संपत्ति मामले में दोष मुक्त कर दिया गया है. वहीं, इस पर हिमाचल AAP के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर (Himachal AAP President Surjeet Thakur) ने कहा कि सत्येंद्र जैन एक कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं, जो निर्दोष थे. लेकिन, हिमाचल में हार के डर से भाजपा ने सत्येंद्र जैन पर झूठे मामले (Surjeet Thakur on Satyendar Jain) बनाए. पढे़ं पूरी खबर...

सुरजीत सिंह ठाकुर
सुरजीत सिंह ठाकुर

By

Published : Oct 11, 2022, 2:42 PM IST

सोलन:आम आदमी पार्टी हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) के चुनाव प्रभारी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन पर लगे बेनामी संपत्ति के सभी आरोपों से उनको दोष मुक्त कर दिया है. मंगलवार को सोलन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आप पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर (Himachal AAP President Surjeet Thakur) ने कहा कि हम हमेशा कहते रहे कि सत्येंद्र जैन एक कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं, जिनको भाजपा ने गंदी राजनीति और हिमाचल में हार के डर से झूठे मामले बनाकर जेल में डाल दिया (Surjeet Thakur on Satyendar Jain) था.

उन्होंने कहा कि भाजपा हमारे नेताओं के खिलाफ सिर्फ और सिर्फ झूठे केस बना सकती है, लेकिन सच को कोई पराजित नहीं कर (Satyendar Jain benami transaction case) सकता. सुरजीत ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के झूठे केसों से नहीं डरने वाली. हमें न्याय पालिका पर पूरा विश्वास है, क्यूंकि सच परेशान जरूर होता है, लेकिन पराजित नहीं. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि सतेंद्र जैन के बेनामी संपत्ति मामले में बरी होने पर हिमाचल प्रदेश के सभी AAP कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और सक्रियता आ गई है.

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत सभी बीजेपी नेता हमेशा हिमाचल की जनता को गुमराह करते आए हैं कि AAP के नेता अलग-अलग मामलों में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा सत्येंद्र जैन की छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है. लेकिन, न्यायालय ने अब उन्हें राहत दे दी है. ऐसे में सभी भाजपा नेताओं को उनसे माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) में AAP पार्टी का परचम लहराएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सर्दी के मौसम ने दी दस्‍तक, बर्फ से ढकी कुल्लू और लाहौल की पहाड़‍ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details