हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kalka Shimla Railway Track: आज से विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी हिम दर्शन, कालका-शिमला की खूबसूरत वादियों का करवाएगी दीदार - हिम दर्शन एक्सप्रेस

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आज से हिम दर्शन एक्सप्रेस शुरू हो गई है. हिमाचल की खूबसूरत वादियों का दीदार करने के लिए अब लोगों को और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं, अभी कुछ ट्रेनें 12 और 13 अक्टूबर तक रद्द रहने वाली हैं. (Kalka Shimla Railway Track) (Him Darshan Express Starts on Kalka Shimla Track)

Kalka Shimla Railway Track
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 11:09 AM IST

कसौली: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर आज से हिम दर्शन एक्सप्रेस चल पड़ी है. कालका-शिमला के ऐतिहासिक रोमांचक सफर के लिए हिम दर्शन एक्सप्रेस निकल चुकी है. अब एडवेंचर और नेचर पसंद लोगों को कालका से शिमला तक खूबसूरत नजारों का दीदार करने के लिए और इंतजार करने की जरूरत नहीं है. वहीं, इससे पहले बोर्ड की ओर से खराब मौसम और क्षतिग्रस्त रेल लाइन के चलते हिम दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन को 7 अक्टूबर तक रद्द कर दिया था, लेकिन अब यह ट्रेन सुचारू रूप से चलाई जाएगी.

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर हिम दर्शन एक्सप्रेस शुरू

ये ट्रेन अभी भी रहेंगी रद्द: इसके अलावा एक रेल कार और दो रेलगाड़ियों को 12 और 13 अक्टूबर तक रद्द किया गया है, जबकि पहले के आदेशों में इन्हें भी 7 अक्टूबर तक रद्द किया गया था. रेल लाइन बहाल होने और मौसम साफ होने के बाद अब रेलवे बोर्ड ने भी फिर से रेलवे को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है और धीरे-धीरे बोर्ड ने रेलगाड़ियों को भेजना शुरू कर दिया है. इसमें आज से हिम दर्शन एक्सप्रेस भी शामिल हो गई है. जबकि 72451, 72452, 52455 और अप मिक्स ट्रेन को 12 अक्टूबर व 52456 और डाउन मिक्स को 13 अक्टूबर तक रद्द किया गया है.

हिमाचल रेलवे बोर्ड का नोटिस

जुलाई-अगस्त की बारिश में क्षतिग्रस्त हुआ था रेलवे ट्रैक: गौरतलब है कि इस साल जुलाई महीने में हुई जोरदार बरसात के बाद कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के बाद पूरी तरह से बाधित हो गया था. इसके बाद ट्रैक पर सभी रेलगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया था. हालांकि 15 जुलाई से बारिश का सिलसिला थमने के बाद सोलन से शिमला के लिए एक ट्रेन चलाई गई थी, लेकिन अगस्त माह में हुई मूसलाधार बारिश के बाद ट्रैक फिर से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिससे एक बार फिर ट्रेनें रोक दी गई. जिसे चरणबद्ध तरीके से ठीक किया गया और अब रेलगाड़ियों का संचालन धीरे-धीरे फिर से शुरू कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि ट्रेक पूरी तरह से ठीक है. रेलगाड़ियों को धीरे-धीरे कर चलाया जा रहा है. जल्द ही स्थिती पहले की तरह सामान्य हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इन डेस्टिनेशन को जरूर करें एक्सप्लोर

ये भी पढ़ें:कालका-शिमला ट्रैक पर शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही, यात्रियों को लेकर शिमला पहुंची Train, टूरिस्ट दिखे खुश, रेलवे ने जारी की 5 ट्रेनों की टाइमिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details