नालागढ़/सोलन: नालागढ़ के पंजेहरा में सोमवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया. सब्जी से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए एक पुलिस कर्मचारी को बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं, पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार स्वारघाट रोड पर पंजेहरा के समीप सोबन माजरा में एक सड़क हादसा पेश आया. यह घटना सोमवार सुबह 5 बजे की है. एक तेज रफ्तार पिकअप पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए सीधे मिठाई की दुकान में जा घुसी. इस दुर्घटना में मिठाई की दुकान की दीवार भी गिर गई.