हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंजेहरा में तेज रफ्तार वाहन ने तोड़ा बैरिकेड, पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल

नालागढ़ के पंजेहरा में सोमवार सुबह तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला. सब्जी से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए एक पुलिस कर्मचारी को बुरी तरह से घायल कर दिया.

high speed vehicle broked Police barricade in Panjehra
फोटो

By

Published : Aug 10, 2020, 8:22 PM IST

नालागढ़/सोलन: नालागढ़ के पंजेहरा में सोमवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया. सब्जी से भरी तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए एक पुलिस कर्मचारी को बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं, पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार स्वारघाट रोड पर पंजेहरा के समीप सोबन माजरा में एक सड़क हादसा पेश आया. यह घटना सोमवार सुबह 5 बजे की है. एक तेज रफ्तार पिकअप पुलिस बैरिकेड को तोड़ते हुए सीधे मिठाई की दुकान में जा घुसी. इस दुर्घटना में मिठाई की दुकान की दीवार भी गिर गई.

वीडियो रिपोर्ट.

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंजेहरा में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था, मौके पर तीन पुलिस कर्मी तैनात थे. इस हादसे में एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि पिकअप चालक को भी मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:घायल डिप्टी रेंजर सुनील कुमार से मिले राकेश पठानिया, बोले: आरोपियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details