हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan Landslide: सोलन में आफत की बारिश, फिर बंद हुआ चंडीगढ़-शिमला NH-5, चक्की मोड़ के पास लगातार हो रहा लैंडस्लाइड

हिमाचल प्रदेश में बारिश और तबाही का दौर अभी भी जारी है. सोलन जिले में बीती रात से हो रही बारिश ने एक बार फिर लोगों और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है. भारी बारिश के कारण जिले में चक्की मोड़ के पास फिर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. जिसके कारण एनएच-5 प्रभावित हो गया है. (Solan Landslide) (Heavy Rain in Solan)

Landslide in Solan.
सोलन में चंडीगढ़-शिमला NH-5 बंद.

By

Published : Aug 11, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 12:47 PM IST

सोलन में लैंडस्लाइड के कारण बंद हुआ चंडीगढ़-शिमला NH-5.

सोलन:चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 चक्की मोड़ के पास एक बार फिर बाधित हो गया है. वीरवार देर रात करीब 2 बजे से लैंडस्लाइड के कारण एनएच-5 बंद हो चुका है. हालांकि चंडीगढ़ शिमला NH-5 को 8 घंटे के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. फिलहाल बड़े वाहन और बसों के लिए यहां से जाने के लिए अभी रोक लगाई गई है लेकिन वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील भी लोगों से की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिले में वीरवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में पहाड़ी से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. जिसके कारण चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 भी लैंडस्लाइड भी बाधित हो गया.

फिर बंद हुआ NH-5:जानकारी के अनुसार एनएच प्रबंधन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से लगातार हाईवे से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते भारी लैंडस्लाइड का खतरा लगातार बना हुआ है. फिलहाल देर रात से ही कई बसें, बड़े ट्रक और छोटे वाहन हाईवे पर फंसे हुए हैं. हालांकि अभी छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे को खोल दिया गया है. जबकि बड़े वाहनों और बसों के लिए अभी भी हाईवे से आवाजाही के लिए मनाही है.

चंडीगढ़-शिमला NH-5 पर हो रहा लैंडस्लाइड.

NH-5 पर लैंडस्लाइड का खतरा: एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया है कि देर रात से हो रही बारिश के चलते चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 चक्की मोड़ के पास फिर बाधित हुआ है. ऐसे में इसे बंद रखा गया है, क्योंकि यहां पर बारिश होने के चलते पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है. जैसे ही स्थिति ठीक होती है एनएच को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. फिलहाल छोटे वाहनों के लिए आवाजाही शुरू हो चुकी है.

8 दिनों के बाद खुला था NH-5: गौरतलब है कि इसी सप्ताह मंगलवार को करीब 8 दिनों के बाद चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 बहाल हुआ था. जानकारी के मुताबिक आज यहां पर लोडेड ट्रक चलाने की भी योजना थी, लेकिन देर रात से हो बारिश हो रही है. जिसके चलते एनएच-5 यातायात के लिए फिर बाधित हो गया है.

ये भी पढे़ं:Landslide In Himachal: चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर फिर चक्की मोड़ के पास हुआ भारी भूस्खलन, इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

Last Updated : Aug 11, 2023, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details