सोलन:चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 चक्की मोड़ के पास एक बार फिर बाधित हो गया है. वीरवार देर रात करीब 2 बजे से लैंडस्लाइड के कारण एनएच-5 बंद हो चुका है. हालांकि चंडीगढ़ शिमला NH-5 को 8 घंटे के बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. एसपी सोलन गौरव सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. फिलहाल बड़े वाहन और बसों के लिए यहां से जाने के लिए अभी रोक लगाई गई है लेकिन वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील भी लोगों से की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिले में वीरवार देर रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में पहाड़ी से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. जिसके कारण चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 भी लैंडस्लाइड भी बाधित हो गया.
फिर बंद हुआ NH-5:जानकारी के अनुसार एनएच प्रबंधन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. जेसीबी की मदद से लगातार हाईवे से मलबा हटाया जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते भारी लैंडस्लाइड का खतरा लगातार बना हुआ है. फिलहाल देर रात से ही कई बसें, बड़े ट्रक और छोटे वाहन हाईवे पर फंसे हुए हैं. हालांकि अभी छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे को खोल दिया गया है. जबकि बड़े वाहनों और बसों के लिए अभी भी हाईवे से आवाजाही के लिए मनाही है.