सोलन: जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बारिश से तबाही का दौर जारी है. जिले में जगह-जगह पर सड़कें टूट रही हैं. ग्रामीण इलाकों में जमीनें धंसने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, इस बीच अब बीबीएन के बरोटीवाला में एक ऑल्टो कार के बहने का मामला सामने आया है. जिसमें कार सवार एक महिला लापता बताई जा रही है. कार सवार ने अपनी पोती को तो बचा लिया, लेकिन पत्नी अभी भी लापता है. दादा-पोती दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और लापता महिला की तलाश जारी है.
दादा-पोती सुरक्षित, दादी लापता: स्थानीय निवासी संजीव ने बताया कि बरोटीवाला में लगातार बारिश के कारण नदी नाले अपने उफान पर हैं. ऐसे में बीती रात को एक जब एक कार बरोटीवाला में टिपरा खड्ड को क्रॉस कर रही थी तो वह हादसे का शिकार हो गई. कार में दंपति और एक बच्ची सवार थी. संजीव ने बताया की जब गाड़ी टिपरा खड्ड में पानी के तेज बहाव से बहने लगी तो ड्राइवर यानी बच्ची के दादा ने अपनी पोती को तो समय रहते गाड़ी से निकाल कर बचा लिया, लेकिन अपनी पत्नी को बचा नहीं पाया. लापता महिला को खोजने के लिए पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.