हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan Cloudburst: सोलन में लैंडस्लाइड की चपेट में आए दो मकान, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, बादल फटने से तबाही - 7 Died in Solan due to Cloudburst

हिमाचल प्रदेश में बारिश का तांडव फिर से शुरू हो गया है. प्रदेशभर में लैंडस्लाइड और बाढ़ से भारी नुकसान हो रहा है. सोलन जिले के जड़ोंन गांव में बादल फटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हुई है. बादल फटने से इलाके में भारी तबाही मची है. (Solan Cloudburst) (Damage in Solan Due to Cloudburst)

Solan Cloudburst
सोलन में बादल फटने से तबाही

By

Published : Aug 14, 2023, 8:04 AM IST

Updated : Aug 14, 2023, 10:53 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश कहर बरपा रही है. सोलन जिले के कंडाघाट में बादल फटने के बाद जडोंन गांव में तबाही मची है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के दो घर और एक गौशाला भारी बारिश के कारण आए लैंडस्लाइड की चेपट में आ गए. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है. जिनका सायरी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत: कंडाघाट के जडोंन गांव में एक ही परिवार के दो घर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार के 13 लोग रहते थे. लैंडस्लाइड के बाद ये दोनों घर मलबे में दब गए और परिवार के 9 लोग इसकी चपेट में आ गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी. ग्रामीणों ने प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 7 लोगों के शव मलबे से निकाले जबकि 2 लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल भिजवाया गया है.

सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत

मवेशी भी आए मलबे की चपेट में: एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रशासन यहां पहुंचा और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वहीं, अभी तक इसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिन्हें मलबे से निकाल लिया गया है और 2 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. एसडीएम कंडाघाट ने बताया कि फिलहाल मवेशियों के दबने की सूचना भी इस दौरान यहां पर आई है जिनका भी द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.

सीएम ने किया ट्वीट: स्थानीय प्रशासन के मुताबिक लैंडस्लाइड के कारण दोनों घर मलबे में दफन हो गए. जिससे जान माल का भारी नुकसान हुआ है. एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है. सीएम सुक्खू ने ट्वीट करके दुख प्रकट किया है. गौरतलब है कि ये स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल का गृह क्षेत्र है. उन्होंने भी एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने की बात कही है.

सोलन में मलबे की चपेट में आया घर

हिमाचल में बारिश का दौर: गौरतलब है कि हिमचाल प्रदेश में शुक्रवार से ही बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में एक बार फिर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं. कहीं पर बाढ़ तो कहीं पर लैंडस्लाइड के कारण भारी नुकसान हो रहा है. ऐसे में बादल फटने की घटनाओं से स्थिती और ज्यादा बदतर होती जा रही है. हालांकि अभी तबाही का ये दौरा लंबा चलता हुआ प्रतीत हो रहा है.

सोलन में बादल फटने से तबाही

ये भी पढे़ं:Heavy Rain In Shimla: भारी बारिश से शिमला में तबाही, जगह-जगह लैंडस्लाइड, पुलिस बैरक पर गिरा पेड़, सड़कें बंद होने से यातायात प्रभावित

Last Updated : Aug 14, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details