सोलन: हिमाचल प्रदेश में हो रही लगातार बारिश कहर बरपा रही है. सोलन जिले के कंडाघाट में बादल फटने के बाद जडोंन गांव में तबाही मची है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के दो घर और एक गौशाला भारी बारिश के कारण आए लैंडस्लाइड की चेपट में आ गए. जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को रेस्क्यू किया गया है. जिनका सायरी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत: कंडाघाट के जडोंन गांव में एक ही परिवार के दो घर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि यहां एक ही परिवार के 13 लोग रहते थे. लैंडस्लाइड के बाद ये दोनों घर मलबे में दब गए और परिवार के 9 लोग इसकी चपेट में आ गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी. ग्रामीणों ने प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 7 लोगों के शव मलबे से निकाले जबकि 2 लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल भिजवाया गया है.
मवेशी भी आए मलबे की चपेट में: एसडीएम कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रशासन यहां पहुंचा और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वहीं, अभी तक इसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिन्हें मलबे से निकाल लिया गया है और 2 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. एसडीएम कंडाघाट ने बताया कि फिलहाल मवेशियों के दबने की सूचना भी इस दौरान यहां पर आई है जिनका भी द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.