हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में स्वास्थ्य कर्मी का टीका लगाने से इनकार, कहा: मुझे लग रहा डर...मेरे परिवार की जिम्मेदारी ले सरकार - सोलन क्षेत्रीय अस्पताल

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस का टीकाकरण किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में आज कोरोना फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों, आशा वर्कर और सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन, कोरोना वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर लोगों में अब भी भ्रम और शंका नजर आ रही है. लोग कोरोना वैक्सीन टीका लगाने में हिचकिचा रहे हैं.

health-worker-refuses-to-be-vaccinated-in-solan
सोलन में स्वास्थ्य कर्मी का टीका लगाने से इनकार

By

Published : Jan 16, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 1:21 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस का टीकाकरण किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में आज कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मियों, आशा वर्कर और सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन कोरोना वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर लोगों में अब भी भ्रम और शंका नजर आ रही है. लोग कोरोना वैक्सीन लगाने में हिचकिचा रहे हैं.

टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मी में दिखा डर

सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भी कोरोना वायरस के लिए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने टीका लगाने से इनकार कर दिया. स्वास्थ्य कर्मी चेत राम ने कोरोना वैक्सीन लगाने से इनकार कर दिया. स्वास्थ्य कर्मी कहना है कि उनसे पहले जो लोग लिस्ट में हैं, किसी ने अभी तक टीका नहीं लगाया है.

चेतराम, स्वास्थ्य कर्मचारी

स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी चेतराम का कहना है कि उन्हें कोरोना वायरस को लेकर लगने वाले टीके से डर लग रहा है. अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो उनके परिवार में उन्हें देखने वाला कोई भी नहीं है.

वैक्सीन लगावाने के लिए कोई बाध्य नहीं

बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर पूरी तरह से तैयार है, लेकिन अब तक कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवाने के लिए नहीं आया है. अब देखना यह होगा कि जिन लोगों का लिस्ट में नाम है, वह टीकाकरण के लिए आते हैं या नहीं. हालांकि सरकार की ओर से पहले ही यह स्पष्ट किया गया है कि किसी को भी वैक्सीन लगाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

के. सी. चमन, डीसी सोलन

टीकाकरण को लेकर न फैलाएं भ्रम

इस मामले पर डीसी सोलन केसी चमन का कहना है कि टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम फैलाने की जरूरत नहीं है. टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन किसी को भी वैक्सीन लगाने के लिए मजबूर नहीं किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details