सोलन: हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना वायरस का टीकाकरण किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में आज कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मियों, आशा वर्कर और सफाई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन कोरोना वैक्सीन की विश्वसनीयता को लेकर लोगों में अब भी भ्रम और शंका नजर आ रही है. लोग कोरोना वैक्सीन लगाने में हिचकिचा रहे हैं.
टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मी में दिखा डर
सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भी कोरोना वायरस के लिए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने टीका लगाने से इनकार कर दिया. स्वास्थ्य कर्मी चेत राम ने कोरोना वैक्सीन लगाने से इनकार कर दिया. स्वास्थ्य कर्मी कहना है कि उनसे पहले जो लोग लिस्ट में हैं, किसी ने अभी तक टीका नहीं लगाया है.
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारी चेतराम का कहना है कि उन्हें कोरोना वायरस को लेकर लगने वाले टीके से डर लग रहा है. अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो उनके परिवार में उन्हें देखने वाला कोई भी नहीं है.