सोलनः प्रदेश में आज पंचायती राज चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अपनी धर्मपत्नी रेणु सैजल के साथ गृह क्षेत्र पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत अनहेच ( कुम्हारहट्टी ) में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दिया.
लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य करें मतदान
इस अवसर पर डॉ राजीव सैजल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य में जिन पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है, मेरा उन क्षेत्रों के समस्त मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आज प्रदेश में द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है.