हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलनः ग्राम पंचायत अनहेच में स्वास्थ्य मंत्री ने डाला वोट, लोगों से मतदान करने की अपील - सोलन लेटेस्ट न्यूज

प्रदेश में आज पंचायती राज चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने अपनी धर्मपत्नी रेणु सैजल के साथ गृह क्षेत्र पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत अनहेच ( कुम्हारहट्टी ) में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दिया.डॉ राजीव सैजल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य में जिन पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है, मेरा उन क्षेत्रों के समस्त मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें.

Health Minister Saizal cast vote in Solan
फोटो

By

Published : Jan 19, 2021, 11:25 AM IST

सोलनः प्रदेश में आज पंचायती राज चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अपनी धर्मपत्नी रेणु सैजल के साथ गृह क्षेत्र पोलिंग बूथ ग्राम पंचायत अनहेच ( कुम्हारहट्टी ) में मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान दिया.

लोकतंत्र की मजबूती के लिए अवश्य करें मतदान

इस अवसर पर डॉ राजीव सैजल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य में जिन पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है, मेरा उन क्षेत्रों के समस्त मतदाताओं से आग्रह है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि आज प्रदेश में द्वितीय चरण का मतदान हो रहा है.

वीडियो

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का पर्व पंचायती राज चुनाव से शुरू होता है जो कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक जाता है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो. वहीं उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे लोग अपने मत का प्रयोग विकासशील प्रतिनिधियों के हक में करें और ऐसा प्रतिनिधि चुनकर लाएं जो उनके क्षेत्र का विकास कर सकें.

सोलन में 82 ग्राम पंचायत शुरू हुआ मतदान

पंचायती राज संस्थाओं के लिए द्वितीय चरण में सोलन जिला की 240 ग्राम पंचायतों में से 82 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. द्वितीय चरण में लगभग 1,14,362 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगे इनमें लगभग 58235 पुरूष और लगभग 56127 महिलाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details