सोलन: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर हम सभी को मूलभूत नियमों का पालन करते हुए अपने परिवार और समाज को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने का प्रण लेना होगा. यह बात स्वास्थ्य मंत्री ने लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले धर्मपुर पंचायत भवन के शिलान्यास अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही.
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए बेहतर पंचायत भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मपुर में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार चयनित ग्राम पंचायतों को सौर ऊर्जा चलित लाइटें भी वितरित की.
साथ ही उन्होंने इस अवसर पर शारदीय नवरात्र की बधाई देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि सनातन भारतीय संस्कृति में प्रत्येक त्यौहार विशिष्टि महत्व रखता है. वर्ष में 2 बार मनाया जाने वाला नवरात्रि का त्यौहार प्रत्येक भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है. आदि शक्ति को समर्पित यह त्यौहार हमें समाज में महिलाओं के सम्मान और स्थान का एहसास दिलाता है. मातृ शक्ति का सम्मान जहां पृथ्वी पर मानव जाति के उत्थान के लिए आवश्यक है. वहीं समग्र विकास की अनिवार्य शर्त भी है.
डॉ. राजीव सैजल ने सभी से आग्रह किया कि कन्याओं एवं महिलाओं का यथोचित आदर करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. प्रदेश सरकार ने वास्तविक अर्थों में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें धुएं के कारण होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना शुरु की. यह देश की एक मात्र ऐसी योजना हैस जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक पात्र परिवार को रसोई गैस कनेक्शन एवं गैस चुल्हा निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है.