हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजीव सैजल ने सोलन में किया धर्मपुर पंचायत के भवन का शिलान्यास - dharampur panchayat news

स्वास्थ्य मंत्री ने धर्मपुर में पंचायत भवन का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए बेहतर पंचायत भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा.

Dharampur Panchayat Bhawan Foundation Stone
धर्मपुर पंचायत भवन शिलान्यास

By

Published : Oct 17, 2020, 7:00 PM IST

सोलन: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर हम सभी को मूलभूत नियमों का पालन करते हुए अपने परिवार और समाज को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने का प्रण लेना होगा. यह बात स्वास्थ्य मंत्री ने लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले धर्मपुर पंचायत भवन के शिलान्यास अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही.

डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए बेहतर पंचायत भवन जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मपुर में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार चयनित ग्राम पंचायतों को सौर ऊर्जा चलित लाइटें भी वितरित की.

वीडियो

साथ ही उन्होंने इस अवसर पर शारदीय नवरात्र की बधाई देते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि सनातन भारतीय संस्कृति में प्रत्येक त्यौहार विशिष्टि महत्व रखता है. वर्ष में 2 बार मनाया जाने वाला नवरात्रि का त्यौहार प्रत्येक भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है. आदि शक्ति को समर्पित यह त्यौहार हमें समाज में महिलाओं के सम्मान और स्थान का एहसास दिलाता है. मातृ शक्ति का सम्मान जहां पृथ्वी पर मानव जाति के उत्थान के लिए आवश्यक है. वहीं समग्र विकास की अनिवार्य शर्त भी है.

डॉ. राजीव सैजल ने सभी से आग्रह किया कि कन्याओं एवं महिलाओं का यथोचित आदर करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सशक्त नेतृत्व में प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. प्रदेश सरकार ने वास्तविक अर्थों में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें धुएं के कारण होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना शुरु की. यह देश की एक मात्र ऐसी योजना हैस जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक पात्र परिवार को रसोई गैस कनेक्शन एवं गैस चुल्हा निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है.

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक परिवार के पास गैस सुविधा है. अभी तक 2 लाख 76 हजार से अधिक पात्र परिवारों को योजना से लाभान्वित किया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस योजना सहित प्रदेश सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं.

स्वास्थ्य मंत्री ने खंड विकास अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेद और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव-गांव में लोगों को हिमकेयर, सहारा योजना और सामाजिक सुरक्षा पैंशन की पात्रता इत्यादि की संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाए, ताकि लोग पात्रता अनुसार समय पर इनसे लाभान्वित हो सकें.

डॉ. सैजल ने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर नाक से लेकर ठोडी तक मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं अथवा सेनिटाइज करें. उन्होंने कहा कि सही प्रकार से मास्क पहनना कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का विश्वसनीय सुरक्षा चक्र है.

धर्मपुर पंचायत के प्रधान ओपी पंवर ने कहा की धर्मपुर पंचायत का नया भवन पंचायत निधि से बनाया जा रहा है. इस भवन को बनाने के लिए सरकार से एक रुपए की राशि नहीं ली गई है. तीन मंजिला नया भवन लगभग 01 करोड़ की लागत से बनेगा. भवन में सभी प्रकार की सुविधा होगी. भवन तीन मंजिला होगा. पहली मंजिल मे शोपिंग काम्पलेक्स बनेगा, जबकि दूसरी मंजिल में पंचायत का कार्यालय और तीसरी मंजिल में कॉन्फ्रेंस हाल बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details