हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'उन्नत किसान उन्नत कृषि' कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, युवाओं से कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपील - हिमाचल के किसान

सोलन में उन्न्त किसान उन्न्त कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिमाचल, पंजाब और हरियाणा से आए किसानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. संगोष्ठी का उद्देश्य किसानों को नई विधि से खेती करने के बारे में जागरूक करना है, जिससे उन्नत कृषि हो सके और किसान भी उन्नत हो सकें.

उन्नत किसान उन्नत कृषि कार्यक्रम
उन्नत किसान उन्नत कृषि कार्यक्रम

By

Published : Aug 25, 2021, 3:18 PM IST

सोलन: जिला सोलन में आज उन्न्त किसान उन्न्त कृषि संगोष्ठी एवं सफल किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम में हिमाचल, पंजाब और हरियाणा से आए किसानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि आज किसानों के लिए सम्मेलन सोलन में रखा गया था. जहां देश के विभिन्न हिस्सों से किसान यहां पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि कृषि वैज्ञानिक भी इस सम्मेलन में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को नई विधि से खेती करने के बारे में जागरूक करना है, जिससे उन्नत कृषि हो सके और किसान भी उन्नत हो सकें.


स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि अगर कृषि उन्नत होगी तो आमदनी का जरिया भी किसानों के लिए बढ़ेगा. खेतों में उगाई जाने वाली सब्जियां, फल उन्नत किस्म के हों, इसके लिए आज इस सम्मेलन में जानकारी किसानों को दी गई है. मंत्री सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नौजवान इस समय कृषि की तरफ ज्यादा रुख नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नौजवान वर्ग उपेक्षा की दृष्टि से कृषि क्षेत्र को देखते हैं.

वीडियो.

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि किसानी करके भी किसान अपनी आमदनी को सुदृढ़ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसान वैज्ञानिक शोध को अपनाकर कृषि को और भी सुदृढ़ हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर नई पीढ़ी कृषि को अपनाती है तो एक व्यवसाय के तौर पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. आज बहुत से लोग कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा नाम कमा चुके हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे लोग कृषि क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना व्यवसाय स्थापित करें. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कृषि क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले को भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:'साहसिक खेलों में बाहरी कंपनियों को अनुमति देना गलत, स्थानीय युवा हो जाएंगे बेरोजगार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details