हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने पट्टाबरावरी में सुनीं जन समस्याएं, बोले- नई योजनाओं के माध्यम से राज्य में हो रहा विकास - नई योजनाओं के माध्यम से राज्य में हो रहा संतुलित विकास

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में जन समस्याएं सुनीं. इसके बाद सैजल ने जनसमूह को सम्बोधित किया. अपने संबोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की बुनियाद हैं.

Health Minister listened to public problems in solan
स्वास्थ्य मंत्री ने पट्टाबरावरी में सुनीं जन समस्याएं

By

Published : Feb 6, 2021, 9:59 PM IST

सोलनः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में जन समस्याएं सुनीं. इसके बाद सैजल ने जनसमूह को सम्बोधित किया. अपने संबोधन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की बुनियाद हैं.

पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ही हर गांव का संतुलित विकास सम्भव है. डाॅ. सैजल ने इससे पूर्व पट्टाबरावरी स्थित मां दुर्गा के मन्दिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी के प्रथम प्रधान शंकर दास को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

हिमाचल के विकास में पंचायतों का विशेष महत्व

डॉ. सैजल ने कहा कि हमारे देश में संसद से लेकर ग्राम पंचायतों तक लोकतंत्र का एक सुदृढ़ ताना-बाना स्थापित किया गया है. इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक गांव एवं पंक्ति में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं का विशेष महत्व है. हिमाचल के विकास को जन सुलभ बनाने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि सदैव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं.

नई योजनाओं के माध्यम से राज्य में हो रहा संतुलित विकास

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊर्जावान नेतृत्व में प्रदेश सरकार नवीन योजनाओं के माध्यम से राज्य का संतुलित विकास सुनिश्चित बना रही है. गत 3 वर्षों में प्रदेश सरकार ने यह प्रयास किया है कि वास्तविक अर्थों में महिलाओं का सशक्तिकरण हो. युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार की नई राहें मिले. कृषि और बागवानी क्षेत्र का समुचित विकास हो.

76 हजार लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार के लिए 80 करोड़

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना और प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता के अनुसार गोल्डन कार्ड बनवाएं. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में गत 3 वर्षों में 76 हजार लाभार्थियों को निःशुल्क उपचार के लिए लगभग 80 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है.

नई ऊर्जा के साथ काम करें पंचायत प्रतिनिधि

डाॅ. सैजल ने ग्राम पंचायत पट्टा बरावरी सहित आसपास की विभिन्न पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि सभी प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के विकास में नई ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इंडोर खेल स्टेडियम के निर्माण के साथ अन्य विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा. उन्होंने विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने का आवश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ेंः-कुल्लू में नशे के काले कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, चरस तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details