सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू में ढील के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का ही निर्णय लिया गया था. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश व्यापार मंडल सरकार से मांग रहा था कि छूट के दौरान सभी दुकानों को खोल दिया जाए. जिससे छोटे व्यापारियों को भी राहत मिल सके.
मुख्यमंत्री ने व्यापार मंडल को दिया आश्वासन
ऐसे में सोलन व्यापार मंडल ने अपनी दुकानों के बाहर काले झंडे लगाकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया था, लेकिन बुधवार को प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर बाजार खोलने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें 31 मई तक इंतजार करने का आश्वासन दिया और कहा कि 1 जून से व्यवसायिक संस्थानों को खोलने का प्रयास किया जाएगा.