कसौली/सोलन: विधानसभा क्षेत्र कसौली विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अंहेच में मतदान किया. वह परिवार समेत मतदान केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा यह लोकतंत्र का एक बड़ा पर्व है. इसमें लोगों को बढ़चढ़ कर आगे आना चाहिए. (himachal assembly election 2022)
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कसौली में डाला वोट, अब तक 27 फीसदी मतदान - himachal assembly election 2022
विधानसभा क्षेत्र कसौली विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने अंहेच में मतदान किया. वह परिवार समेत मतदान केंद्र पहुंचे.अब तक यहां करीब 27 फीसदी मतदान हो चुका है. (himachal assembly election 2022)
![स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कसौली में डाला वोट, अब तक 27 फीसदी मतदान स्वास्थ्य मंत्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16907764-298-16907764-1668239366589.jpg)
स्वास्थ्य मंत्री
68, 463 मतदाता करेंगे वोट:कसौली विधानसभा क्षेत्र में 68,463 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 35,278 पुरुष और 33,185 महिलाएं महिला मतदाता हैं. कसौली को विधानसभा क्षेत्र का दर्जा वर्ष 1977 में मिला था. वहीं ,अब तक करीब 27 फीसदी मतदान कसौली में हो चुका है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में काफी भीड़ है. कसौली में जिले का अभी तक सबसे अधिक मतदान हुआ है. (Saizal casts his vote in Kasaul)
ये भी पढ़ें : सोलन में थर्ड जेंडर ने किया मतदान, युवाओं से नशा छोड़कर वोट करने की अपील