सोलन:नगर निगम सोलन में मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाना है, लेकिन सोमवार को भाजपा और कांग्रेस के पार्षद बैठक में नहीं आ पाए. जिसके कारण चुनाव प्रक्रिया कोरम पूरी नहीं हो पाई है. जानकारी के अनुसार अब 7 दिसंबर को दोबारा बैठक रखी गई है, जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. वहीं, भाजपा द्वारा लगाए जा रहे चुनाव टालने के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने अपनी प्रक्रिया दी है.
पूरी तरह से बहुमत में है कांग्रेस:दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा है कि कांग्रेस के पार्षद पूरी तरह से एकजुट हैं और समय रहते ही निगम में मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो वह भी अपने मत का प्रयोग करेंगे, लेकिन कांग्रेस पूरी तरह से बहुमत में है और कांग्रेस का ही कब्जा मेयर, डिप्टी मेयर की सीट पर रहेगा.