स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल. सोलन:रविवार को स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल सोलन विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में अधिकारियों से जानकारी भी हासिल की. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाए.
अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश- धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार कार्य कर रही है और इसके लिए वे पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी मिले थे और जिनके सामने उन्होंने अपनी बातें रखी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में किस तरह से स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जाए इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की गई है.
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम जनता को विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार मिले इसको लेकर विशेषज्ञों की भर्ती हिमाचल प्रदेश के बड़े अस्पतालों में की जानी है, ताकि जिले के बड़े अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. इसको लेकर भी प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना का लाभ हिमाचल प्रदेश में लोगों को मिलता रहे इसके लिए भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की गई है.
सोलन में डायरिया अलर्ट- स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे डायरिया के मामलों को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसका संज्ञान लिया है और अधिकारियों को इसके प्रति अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है और इसके बारे में जानकारी भी हासिल की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल डायरिया के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग काबू पा रहा है और आने वाले दिनों में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट रहेगा.
ये भी पढ़ें:जिला सिरमौर में आंत्रशोथ को लेकर प्रशासन अलर्ट, जानिए क्या है जिले में स्थिति