डॉ. धनीराम शांडिल, स्वास्थ्य मंत्री सोलन: 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होने को हैं. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा ने चुनावों के लिए कमर कस ली है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा आमने सामने है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. भाजपा जहां कांग्रेस सरकार को उनकी 10 गारंटियों को लेकर घेर रही है. वहीं, कांग्रेस भी विपक्ष पर बौखलाहट में बयानबाजी करने के आरोप लगा रही है.
जयराम ठाकुर पर स्वास्थ्य मंत्री का जुबानी हमला: इसी कड़ी में सोलन पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर कांग्रेस की 10 गारंटियों को लेकर जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वादे जनता से किए हैं, उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी ओपीएस और महिलाओं को 1500 रुपये देने के वादे को पूरा कर चुकी है और आने वाले दिनों में सभी गारंटियों को पूरा किया जाएगा.
'हार की बौखलाहट में बयानबाजी कर रही भाजपा':स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को हार मिली है, उसके डर से भाजपा बौखलाहट में आकर इस तरह की बयानबाजी कर रही है. वहीं, कांग्रेस अपनी सभी गारंटियों पर काम कर रही है. मंत्री ने कहा कि जगह-जगह पर जाकर भाजपा के लोग और जयराम ठाकुर जनता के बीच इन बातों को रख रहे हैं कि कांग्रेस 10 जन्म में गारंटियों को पूरा नहीं कर सकती है, लेकिन कांग्रेस सभी गारंटी को पूरा भी करेगी और जनता के लिए कार्य भी कर रही है.
'झूठे जुमलों से जनता को लुभा रही BJP':स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि 5 सालों में जयराम सरकार कोई भी विकास कार्य हिमाचल प्रदेश में नहीं कर पाई है. अब जब सत्ता में कांग्रेस बैठी है और जनता का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है तो उसकी बौखलाहट से जनता के बीच जाकर भाजपा के लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस इन चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इन चुनावों में जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए भाजपा के लोग और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन जनता इनके झूठे जुमले पर ध्यान नहीं देने वाली है.
ये भी पढ़ें:दवाओं में Adulteration होना चिंताजनक, मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी सरकारः शांडिल