हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के 52 एक्टिव मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- बूस्टर डोज जल्द होगी उपलब्ध - हिमाचल में कोरोना के मामले

हिमाचल प्रदेश में 52 एक्टिव कोरोना के मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि कोरोना के मामलों की रोकथाम के लिए सरकार समय-समय पर मॉनिटरिंग कर रही है और कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार से बात की गई है.

हिमाचल में कोरोना के 52 एक्टिव मामले.
हिमाचल में कोरोना के 52 एक्टिव मामले.

By

Published : Mar 10, 2023, 5:38 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 5:57 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल.

सोलन:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने के साथ कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो अब तक पूरे प्रदेश में 3 लाख 12 हजार 820 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 3 लाख 8 हजार 555 मामले ठीक हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक 4 हजार 192 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. फिलहाल प्रदेश में 52 कोरोना संक्रमण के मामले एक्टिव है और इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कमर कस ली है.

शुक्रवार को सोलन पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदेश में मॉनिटरिंग की जा रही है और समय-समय पर जांच रिपोर्ट वे खुद भी देख रहे हैं. अब धीरे-धीरे फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में लोगों को इसके प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार इसको लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि लोग इसके प्रति जागरूक रहे.

वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज खत्म हो चुकी है. उसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र में इसको लेकर उनके द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की गई है और उनके द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर लोगों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

बता दें कि प्रदेश भर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले जिला सोलन में है. सोलन में अभी फिलहाल 23 मामले एक्टिव हैं, इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है और कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. बात अगर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों कि की जाए तो प्रदेश में 8 जिलों में अभी कोरोना संक्रमण के मामले एक्टिव हैं. वहीं, चार जिले कोरोना मुक्त है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिलासपुर में 6, हमीरपुर में 4, कांगड़ा में 1, किन्नौर में 1, मंडी में 7,शिमला में 9, सिरमौर में 1 और सोलन में 23 मामले एक्टिव है.

ये भी पढ़ें:IGMC शिमला का न्यू OPD ब्लॉक शुरू, अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी सारी सुविधाएं

Last Updated : Mar 10, 2023, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details