हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य निदेशक ने सोलन अस्पताल का किया निरीक्षण, महिलाओं को परोसे जाने वाली डाइट पर उठाए सवाल - स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर गोपाल बैरी

Health Director Himachal: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर गोपाल बैरी ने आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का दौरा किया. पढ़ें पूरी खबर...

Health director himachal
स्वास्थ्य निदेशक ने सोलन अस्पताल का किया निरीक्षण

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 4:58 PM IST

सोलन:शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर गोपाल बैरी अचानक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां पर उन्होंने महिलाओं को परोसने वाली डाइट पर सवाल खड़े किए. निरीक्षण के दौरान जैसे ही वह अस्पताल में स्थित जच्चा बच्चा वार्ड में पहुंचे तो वहां पर दीवारों में पड़ी सीलन को देखकर उन्होंने मौजूदा स्टाफ को लताड़ लगाई और मरीजों को परोसे जाने वाली खाने की डाइट की कमी पर भी नाराजगी जताई है.

स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर गोपाल बैरी ने महिलाओं को परोसने वाली डाइट पर सवाल खड़े किए.

निरीक्षण के दौरान यह भी देखने को मिला कि 108 एंबुलेंस में ना तो दवाइयां मौजूद थी और ना ही समय से यह एंबुलेंस स्टार्ट हो पा रही थी और न उसमे ऑक्सीजन सुविधा थी. इसी के साथ स्ट्रेचर की सुविधा भी एंबुलेंस में बेहतर नहीं है. इन सब बातों को लेकर जहां अस्पताल प्रबंधन को उनके द्वारा लताड़ लगाई गई. वहीं, जल्द से जल्द इसे सुधारने के निर्देश भी दिए गए.

जच्चा बच्चा वार्ड में निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर गोपाल बैरी.

इस दौरान गोपाल बैरी ने कहा है कि आज उनके द्वारा यहां पर निरीक्षण किया गया है. स्वास्थ्य सुविधा में जो खामियां हैं उनको शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के निर्देश आज दिए गए हैं. गोपाल बैरी ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में यदि जच्चा बच्चा वार्ड की इतनी खराब हालत है और दीवारों में सीलन है तो अन्य वार्डों की क्या स्थिति होगी. इस दौरान उन्होंने 108 एंबुलेंस की सुविधाओं को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहा कि वे संबंधित कंपनी से इसको लेकर बात करेंगे.

एंबुलेंस का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर गोपाल बैरी.

इस दौरान गोपाल बैरी ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में वह एक बात से संतुष्ट जरूर नजर आए कि अस्पताल में स्टाफ की कोई भी कमी नहीं है. अक्सर अस्पताल में स्टाफ की कमी देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि आज जिन-जिन भी सुविधाओं को लेकर अस्पताल में कमी देखने को मिली है उसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं कि इसे समय रहते ठीक किया जाए, ताकि अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

ये भी पढ़ें-भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, रिजल्ट जारी करने पर सीएम सुक्खू ने कही ये बात

Last Updated : Jan 19, 2024, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details