नालागढ़ः बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस आए दिन नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर रही है, लेकिन फिर भी क्षेत्र में नशे का कारोबार खत्म नहींं हो पा रहा है. नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना नालागढ़ के एक युवक से 124 क्विंटल 137 ग्राम भुक्की बरामद की है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दी दबिश
नालागढ़ के भाटियां में देर रात एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक यूनियन की पार्किंग में एक युवक गाड़ी के साथ खड़ा है. उसकी गाड़ी में बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ है. इस सूचना के आधार पर एसआईयू टीम ने गाड़ी की तलाशी ली.