हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan: कसौली में हरियाणा के पर्यटकों की दादागिरी, छावनी परिषद के कर्मचारी को लात घूंसों और डंडों से पीटा - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली में हरियाणा के पर्यटकों की गुंडागर्दी देखने को मिली. घटना में शराब के नशे में धुत युवकों ने छावनी परिषद के कर्मचारी को लात घूंसों और डंडों से पीटा. घटना शुक्रवार शाम की है.

Tourists thrash employee in Kasauli
कसौली में हरियाणा के पर्यटकों ने छावनी परिषद के कर्मचारी को लात घूंसों और डंडों से पीटा.

By

Published : Apr 8, 2023, 9:38 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 9:46 PM IST

कसौली में हरियाणा के पर्यटकों ने छावनी परिषद के कर्मचारी को लात घूंसों और डंडों से पीटा.

कसौली/सोलन:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पर्यटकों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. ताजा मामला जिला सोलन की पर्यटन नगरी कसौली का है. जहां पर शराब के नशे में धुत पर्यटकों ने छावनी परिषद के कर्मचारियों को लात घूसों और डंडों से पीटा है. मामला शुक्रवार शाम का है.

जानकारी के अनुसार हरियाणा नंबर की गाड़ी HR04J-9900 छावनी परिषद के बैरियर पर पहुंची और बिना प्रवेश शुल्क दिए आगे पार्किंग की ओर चली गई. जैसे ही गाड़ी पार्किंग में प्रवेश करने लगी तो वहां मौजूद कर्मचारी ने उनसे पार्किंग का शुल्क मांगा. इस पर चारों युवक आपे से बाहर हो गए. इस दौरान युवकों ने गाड़ी से बाहर उतरकर कर्मचारी से गाली गलौच की. वहीं, उसके हाथ, पैरों पर डंडों से वार किया.

जिसके बाद कर्मचारी ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. छावनी पार्किंग के कर्मचारी रिंकू ने बताया कि उन्होंने मौके से पुलिस थाना कसौली में फोन किया. पुलिस करीब पौने घंटे बाद पार्किंग स्थल पर पहुंचीं. तब तक चारों युवक पार्किंग स्थल से भाग गए थे. DSP परवाणु प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने पार्किंग में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. जिसमें मारपीट का वीडियो सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 8, 2023, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details