हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बस से टकराई पिकअप...फिर सवारियों समेत ड्राइवर ने कर दी धुनाई - सोलन में ड्राईवर्स की लड़ाई की वीडियो

मामला जिला सोलन के बाईपास का है जहां एक पिकअप चालक की ओवरटेक करते समय बस के साथ हल्की सी टक्कर हो गई जिस कारण बस में ड्राइवर साइड हल्का सा डेंट पड़ गया. बस ड्राइवर ने बस से नीचे उतर कर पहले तो पिकअप चालक को समझाया उसके बाद गाड़ी में घुसकर ही मारपीट शुरू कर दी.

viral Video of drivers fight in Solan, सोलन में हरियाणा रोडवेज और पिकअप चालक की लड़ाई
हरियाणा रोडवेज के बस चालक ने फिल्मी स्टाइल में कर दी पिकअप चालक की धुनाई

By

Published : Dec 28, 2019, 7:14 PM IST

सोलन:जिला सोलन में फिल्मी स्टाइल में हरियाणा रोडवेज बस चालक ने पिकअप चालक की धुनाई कर दी. मामला जिला सोलन के बाईपास का है जहां एक पिकअप चालक की ओवरटेक करते समय बस के साथ हल्की सी टक्कर हो गई जिस कारण बस में हल्का सा डेंट पड़ गया.

वीडियो.

बस ड्राइवर ने बस से नीचे उतर कर पहले तो पिकअप चालक को समझाया उसके बाद गाड़ी में घुसकर ही मारपीट शुरू कर दी. हंगामा होता देख रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई. बस में बैठी सवारियों ने भी पिकअप चालक की धुनाई शुरू कर थी.

वहीं, स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. पूरी घटना की वीडियो कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद से ही ये वीडियो चिंगारी की तरह हर सोशल मीडिया ग्रुपों में तेजी से फैल रही है.

ये भी पढ़ें- चंदपुर में HRTC बस की टक्कर से एक वृद्वा की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details