सोलन:जिला सोलन में फिल्मी स्टाइल में हरियाणा रोडवेज बस चालक ने पिकअप चालक की धुनाई कर दी. मामला जिला सोलन के बाईपास का है जहां एक पिकअप चालक की ओवरटेक करते समय बस के साथ हल्की सी टक्कर हो गई जिस कारण बस में हल्का सा डेंट पड़ गया.
बस ड्राइवर ने बस से नीचे उतर कर पहले तो पिकअप चालक को समझाया उसके बाद गाड़ी में घुसकर ही मारपीट शुरू कर दी. हंगामा होता देख रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई. बस में बैठी सवारियों ने भी पिकअप चालक की धुनाई शुरू कर थी.