सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सटे शाहपुर गांव में पेयजल में सीवरेज का पानी मिलने से हैजा फैलाने की आशंका है. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की जांच में मरीजों में हैजा बीमारी के लक्षण सामने आए हैं. विभागीय जांच में सामने आया है कि बच्चों की मौत खतरनाक हैजे के कारण हुई है. इसके अलावा दो-चार मरीजों में भी इसके लक्षण पाए गए हैं.
हैजे के कारण हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी के कहर पर काबू पाने के लिए जुट गया है. इसी कड़ी में हिमाचल में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को प्रवासी कामगारों की झुग्गियों का दौरा किया और जरूरी जानकारी व दवाइयां मुहैया कराई इसके अलावा साफ पेयजल के लिए हरियाणा सरकार ने टैंकरों की व्यवस्था भी शुरू कर दी है.
बता दें कि बद्दी हरियाणा सीमा पर स्थित शाहपुर में दूषित पानी पीने से 2 बच्चियों की मौत हो गई थी. वहीं, 70 से ज्यादा प्रवासियों को अस्पताल में दाखिल करना पड़ा था. नालागढ़ बद्दी में अभी भी 15 प्रवासी उपचाराधीन हैं. इसके अलावा पंचकूला पीजीआई में अभी 20 से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है.