सोलन: 6 अप्रैल को देशभर में बजरंगबली का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. देशभर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में बजरंगबली के जमोत्सव पर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जा रहे हैं. सोलन जिले मुख्यालय के साथ लगते ब्रुरी में भी भगवान शिव हनुमान जी का मंदिर है. इस मंदिर में भी भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 5 अप्रैल से ब्रुरी शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर मंदिर समिति द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.
बजरंगबलि के जमोत्सव को लेकर ब्रुरी मंदिर के पुजारी महंत प्रकाश गिरी ने बताया कि पिछले 4 सालों से मंदिर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी के उपलक्ष्य पर कल से मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ शुरू होने जा रहा है. हनुमान जंयती के दिन 6 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जाएगा. वहीं, स्थानीय युवक रोहित भारद्वाज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पिछले 4 सालों से यहां पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और विशेष रूप से अखंड रामायण पाठ का यहां पर आयोजन होता है.
बता दें कि चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हर साल धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाती है. भक्तगण हनुमानजी का व्रत रखते हैं, पूजा पाठ करते हैं, सुंदर कांड का पाठ करते हैं. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन करवाने का विशेष महत्व होता है और ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. बजरंगबली के मंदिरों में सुबह से ही भक्त दर्शनों के लिए पहुंच जाते हैं.