हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन जिले में नहीं होगा इस बार जनमंच, कसौली विधानसभा क्षेत्र में होना था आयोजित

डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि सरकार के आगामी आदेशों तक सोलन जिला में होने वाला जनमंच स्थगित कर दिया है. 13 अक्तूबर को होने वाला जनमंच कसौली विधानसभा क्षेत्र के जोहड़जी में आयोजित किया जाना था.

Janmanch to be held in Solan district

By

Published : Oct 10, 2019, 5:31 AM IST

सोलनःप्रदेश सरकार ने सोलन जिला में आयोजित होने वाला जनमंच कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. यहां प्रदेश के बाकि जिलों की ही तरह 13 अक्तूबर को जनमंच होना था. जानकारी देते हुए डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि सरकार के आगामी आदेशों तक सोलन जिला में होने वाला जनमंच स्थगित कर दिया है. 13 अक्तूबर को होने वाला जनमंच कसौली विधानसभा क्षेत्र के जोहड़जी में आयोजित किया जाना था.

पढ़ेंः मंडी में नड्डा-जयराम ने याद किए कॉलेज के दिन, ब्रेड समोसे और पुराने दोस्त पॉल पेंटर का किया जिक्र

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार अब इस जनमंच को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि लोगों की समस्याओं को घर द्वार सुलझाने के लिए प्रदेश सरकार प्रदेश के हर जिला में हर माह के दूसरे रविवार को जनमंच का आयोजन करती है, लेकिन इस बार सोलन जिला में होने वाला जनमंच स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ेंः हिमाचल उपचुनाव: 1,56,624 मतदाता करेंगे धर्मशाला व पच्छाद में अपने मत का प्रयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details