सोलनःप्रदेश सरकार ने सोलन जिला में आयोजित होने वाला जनमंच कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. यहां प्रदेश के बाकि जिलों की ही तरह 13 अक्तूबर को जनमंच होना था. जानकारी देते हुए डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि सरकार के आगामी आदेशों तक सोलन जिला में होने वाला जनमंच स्थगित कर दिया है. 13 अक्तूबर को होने वाला जनमंच कसौली विधानसभा क्षेत्र के जोहड़जी में आयोजित किया जाना था.
पढ़ेंः मंडी में नड्डा-जयराम ने याद किए कॉलेज के दिन, ब्रेड समोसे और पुराने दोस्त पॉल पेंटर का किया जिक्र