हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की वर्दी पहन लोगों को गुमराह कर रही थी नकली लेडी पुलिस, बद्दी पुलिस ने किया गिरफ्तार - HIMACHAL POLICE

पुलिस की वर्दी पहन लोगों को गुमराह कर रही युवती को बद्दी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवती के कमरे से हिमाचल पुलिस की नकली वर्दी भी बरामद कर ली है. युवती को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

girl-arrested-for-threatening-people-by-wearing-fake-uniform-of-himachal-police
फोटो.

By

Published : Sep 3, 2021, 8:06 PM IST

बद्दी/सोलन:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की रहने वाली एक युवती पुलिस की वर्दी पहनकर किशनपुरा बाजार में घूमते पाई गई. यह युवती स्थानीय दुकानदार व स्थानीय लोगों को पुलिसकर्मी बता कर गुमराह कर रही थी. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने लोगों की शिकायत पर उक्त युवती गिरफ्तार कर लिया है. युवती के खिलाफ धारा 170 के तहत बद्दी थाने में मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक चंबा जिले के सलूनी तहसील के एक गांव निवासी युवती पिछले कुछ समय से किशनपुरा में किराए के कमरे में रह रही थी. स्थानीय बााजार में रोजाना पुलिस की वर्दी पहनकर जाती और लोगों को अपनी पहचान हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में महिला आरक्षी के पद पर कार्यरत होना बताती थी.

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि यह युवती 15 अगस्त से यहां पर किराये के कमरे में रह रही थी. इस दौरान युवती ने वर्दी के प्रभाव से किसी को प्रताड़ित व फायदा तो नहीं उठाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने युवती के कमरे की तलाशी के दौरान नकली वर्दी भी बरामद की है. महिला को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल कर पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें:प्रो कबड्डी सीजन 8: दमखम दिखाने के लिए अभ्यास में जुटे अजय ठाकुर, प्रदेश के इन खिलाड़ियों का भी चयन

ABOUT THE AUTHOR

...view details