बद्दी/सोलन:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की रहने वाली एक युवती पुलिस की वर्दी पहनकर किशनपुरा बाजार में घूमते पाई गई. यह युवती स्थानीय दुकानदार व स्थानीय लोगों को पुलिसकर्मी बता कर गुमराह कर रही थी. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने लोगों की शिकायत पर उक्त युवती गिरफ्तार कर लिया है. युवती के खिलाफ धारा 170 के तहत बद्दी थाने में मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक चंबा जिले के सलूनी तहसील के एक गांव निवासी युवती पिछले कुछ समय से किशनपुरा में किराए के कमरे में रह रही थी. स्थानीय बााजार में रोजाना पुलिस की वर्दी पहनकर जाती और लोगों को अपनी पहचान हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में महिला आरक्षी के पद पर कार्यरत होना बताती थी.