हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुब्बल के बागवान ने बनाया रिकॉर्ड, eNam ऐप से किया 1 लाख का व्यापार - eNam app news

सेब सीजन के दौरान केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी eNam मोबाइल ऐप के माध्यम से शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के एक बागवान ने कृषि उपज मंडी समिति सोलन की सहायता से सब्जी मंडी सोलन में सेब बेच कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. यह प्रदेश का पहला ऐसा मामला है जब ऐप के माध्यम से सेब का ऑनलाइन कारोबार हुआ है.

सेब का व्यापार
सेब का व्यापार

By

Published : Nov 20, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 7:43 PM IST

सोलन:आज के दौर मेंऑनलाइन होती जिंदगी के साथ किसान बागवान भी अब हाईटेक होने लगे हैं. इस साल खत्म हुए सेब सीजन के दौरान केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी eNam मोबाइल ऐप के माध्यम से शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के एक बागवान ने कृषि उपज मंडी समिति सोलन की सहायता से सब्जी मंडी सोलन में सेब बेच कर एक नया रिकॉड बनाया है.

डिजिटल प्रणाली से किसान ने बेचे सेब

प्रदेश में यह पहला ऐसा मामला है जब किसी बागवान ने डिजिटल प्रणाली का बखूबी प्रयोग कर अपने उत्पाद को सीधे बगीचे से व्यापारियों को बेचा है. राष्ट्रीय कृषि बाजार के अंतर्गत हर साल कृषि उपज मंडी समिति की ओर से करोड़ों रुपये का कारोबार किया जाता है, लेकिन योजना के तहत पहली बार मोबाइल ऐप के माध्यम से सीधे बगीचे से ही सेब की बोली लगाई गई.

वीडियो रिपोर्ट.

ऑनलाइन व्यापार में किसान दिखाएं रुचि

कृषि उपज मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ रविंद्र शर्मा ने कहा कि सेब सीजन के तहत राष्ट्रीय कृषि बाजार यानी eNam के अंतर्गत काफी कारोबार हुआ है, लेकिन शिमला के जुब्बल के रहने वाले बागवान ने राष्ट्रीय कृषि बाजार की मोबाइल ऐप के माध्यम से सोलन मंडी में 1 लाख रुपये से अधिक का सेब बेचा है. यह प्रदेश का पहला ऐसा मामला है जब ऐप के माध्यम से सेब का ऑनलाइन कारोबार हुआ है. उन्होंने किसान बागवानों से eNam के जरिए व्यापार करने की अपील की है.

ऐप से खेतों से ही बेच सकते है फसल

कृषि उपज मंडी समिति सोलन के अनुसार राष्ट्रीय कृषि बाजार की वेबसाइट एवं गूगल प्ले स्टोर से eNam को डाउनलोड किया जा सकता है. इससे किसान बागवान अपने उत्पाद की फोटो अपलोड करेंगे, जिससे ऐप से जुड़े सभी व्यापारी उत्पाद को देख सकेंगे और ऑनलाइन उत्पाद की बोली लगा सकेंगे. कृषि उपज मंडी समिति सोलन की एक टीम भी ऑनलाइन बोली के लिए एक्टिव रहेगी और पूरे प्रोसेस को फॉलो करने में मदद करेगी.

सोलन मंडी में हुआ 20 करोड़ का व्यापार

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019-2020 में कृषि उपज मंडी समिति सोलन के माध्यम से करीब 20 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को देखते हुए इस साल भी प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से कृषि उपज मंडी समिति सोलन को नवाजा जा सकता है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details