कसौली/सोलनःपर्यटन क्षेत्र कसौली को जाने वाली सड़क पर लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नो पार्किंग जोन बनाया जा सकते हैं. यह संकेत उप मंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान ने गढ़खल-सनावर पंचायत में बैठक के दौरान दिए. हालांकि, इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी और उपायुक्त सोलन को सौंपी जाएगी. मंजूरी मिलते ही गढ़खल की चिन्हित जगहों को नो पार्किंग जोन में बदला जाएगा.
गढ़खल-सनावर पंचायत में बैठक
गढ़खल-सनावर पंचायत में विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान मौजूद रहे. इस बैठक में गढ़खल व्यापार मंडल, ट्रैक्सी यूनियन व कसौली थाना के प्रभारी संजय कुमार, पंचायतों के जन प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान बैठक में गढ़खल में जाम की समस्या को खत्म करने पर चर्चा की गई. साथ ही किन जगहों पर पार्किंग का निर्माण हो सकती है, इसके लिए उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी बात को उप मंडलाधिकारी कसौली के समक्ष रखा. बैठक के दौरान पानी व अन्य समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा की गईं.
पढ़ें:हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित
गढ़खल सड़क पर जाम की समस्या
वीकेंड व पर्यटक सीजन के दिनों में धर्मपुर-कसौली वाया गढ़खल सड़क पर जाम की समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है. जाम लगने के कारण आधा घंटा का सफर कई घंटों में तबदील हो जाता है. जाम लगने का कारण सड़क तंग होना और सड़क किनारे अवैध रूप से गाड़ियों का खड़ा रहना भी है. जाम को खुलवाने के लिए पुलिस के जवानों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ती है. इसी समस्या को देखते हुए कसौली उप मंडलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग, पंचायत प्रतिनिधि व लोगों से बातचीत कर उचित कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है.
गढ़खल बाजार का मुआयना
कसौली के उप मंडलाधिकारी डॉ. संजीव कुमार धीमान ने गढ़खल बाजार का मुआयना भी किया. इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एमएल शर्मा, पुलिस थाना प्रभारी कसौली संजय कुमार प्रधान मोना चौहान, प्रधान राम सिंह, उपप्रधान विपिन गुप्ता व संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. मुआयने के दौरान यह देखा गया कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए किन जगहों पर नो पार्किंग बनाई जानी है. साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए विभिन्न स्थानों को भी देखा गया है. अब इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी.
उपमंडलाधिकारी कसौली डॉ. संजीव कुमार धीमान ने बताया कि गढ़खल-सनावर पंचायत में स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, पुलिस व सम्बंधित विभागों के साथ बैठक की गई है और गढ़खल में जाम की समस्या को दूर करने के लिए मंथन किया गया है. नो-पार्किंग जोन बनाने व अन्य कार्यों के लिए उपायुक्त सोलन को इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सौंपी जाएगी.
पढ़ें:किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, रिटायर्ड फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल