बद्दी/सोलन:ओद्यौगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना संक्रमित चार मरीजों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर नालागढ़ शिफ्ट कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बैटरी की फैक्ट्री में काम करने वाले तीन कामगारों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है.
पुलिस ने तीन संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगालने पर पाया कि ये तीनों ही 4 जुलाई को नालागढ़ उपमंडल के पंजैहरा तक चोर रास्ते से पहुंचे थे. इसके बाद इन सभी लोगों के सैंपल प्रशासन ने आठ जुलाई को लिए थे, जिनकी रिपोर्ट आने पर ये तीनों कामगार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं, अब इनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. पंजैहरा ग्राम पंचायत के प्रधान ने कहा कि कुल 11 लोग चार जुलाई को पंजैहरा पहुंचे थे. इसके बाद 8 जुलाई को प्रशासन ने इन 11 लोगों के साथ-साथ कुल 54 लोगों के कोरोना सैंपल लिए थे, जिनमें से 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा बद्दी में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला को प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था.
एसडीएम प्रशांत देष्टा ने कहा कि बैटरी की फैक्ट्री में काम करने आए 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये तीनों क्षेत्र में चोर रास्ते से आए थे. इस पर ठेकेदार के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बद्दी के झाड़माजरी में कोरोना संक्रमित पाई गई महिला एक फैक्ट्री में कार्यरत थी. वहीं, अब महिला के पॉजिटिव आने पर फैक्ट्री और उसके रिहायशी मकान को सील कर दिया गया है.