कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाली ग्राम पंचायत जाबली में शरारती तत्वों ने शिलान्यास के मात्र दो दिन में शिलान्यास पट्टिका का पेडस्टल तोड़ दिया. हैरानी की बात तो यह है कि शरारती तत्व शिलान्यास पट्टिका चुरा कर ले गए हैं. इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा मंगलवार को पुलिस के पास शिकायत भी दी गई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था शिलान्यास
जानकारी के अनुसार जाबली पंचायत में पंचायत कार्यालय व सामुदायिक भवन बनाने के लिए शिलान्यास करवाया गया था. यह शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल की उपस्थिति में किया गया था. यह शिलान्यास 17 दिसम्बर को किया गया था.