सोलन:चंबाघाट में आईएसएचडीपी के तहत पात्र लोगों के लिए बन रहे आशियानों को लकी ड्रॉ के माध्यम से आवंटन कर दिया गया है. नगर परिषद में इसके लिए एक लकी ड्रॉ कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने की.
कार्यक्रम में नगर निगम के कमिश्नर प्रशांत सरकैक भी उपस्थित रहे. 48 लोगों को ये मकान वितरित किए गए, जबकि अन्य लोगों को दूसरे चरण में मकान दिए जाएंगे. नगर निगम के कमिश्नर प्रशांत सरकैक ने बताया कि प्रथम चरण में 48 लोगों को ये फ्लैट आवंटित किए गए हैं, जबकि शेष बचे लोगों को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होने पर मकान अलॉट कर दिए जाएंगे.
वहीं, मनोनीत पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अतिरिक्त धन उपलब्ध करवाने के कारण ही यह संभव हो पाया है. नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि लकी ड्रॉ के माध्यम से शुक्रवार को इन मकानों को पात्र लोगों को आवंटित किया गया है.
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की आईएसएचडीपी योजना के तहत सोलन के चंबाघाट में ये मकान नगर परिषद ने वर्ष 2012 में बनाने शुरू किए थे, जिनमें प्रथम चरण में 48 आशियाने बने हैं. कुल 96 लोगों को ये मकान दिए जाने हैं.
कुछ समय पहले बजट के अभाव में इस काम को रोक दिया गया था और नगर परिषद ने इनमें से कुछ फ्लैटों को बेचने की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन कुछ पार्षदों ने इन फ्लैट्स के बेचने का विरोध पर किया और इस मामले में मनोनीत पार्षद या शैलेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र की लिखकर उनसे इस योजना के लिए केंद्र से अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाने की अपील की थी.
इसके बाद सरकार ने इस योजना को पूरा करने के लिए अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाया था. इसके बाद इन फ्लैटों को बनाकर अब पात्र लोगों को देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.