हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजन सुशांत ने CM के कांगड़ा दौरे पर उठाए सवाल, 'नियमों का पालन नहीं कर रहे मुख्यमंत्री' - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

पूर्व सांसद राजन सुशांत ने सीएम के कांगड़ा दौरे पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कोरोना नियमों का पालन ना करने का आरोप लगाया है.

Former MP Rajan Sushant targeted CM Jairam thakur
फोटो

By

Published : Aug 7, 2020, 4:07 PM IST

सोलन: पूर्व सांसद राजन सुशांत ने शुक्रवार को सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व सांसद राजन सुशांत ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल हिमाचल में क्षेत्रीय दल के गठन की ताल ठोक दी है. राजन सुशांत ने सीएम के कांगड़ा दौरे पर सवाल उठाए हैं.

पूर्व सांसद राजन सुशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से प्रदेश की जनता की खून पसीने की कमाई का दुरुपयोग कर रहे हैं वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सीएम कांगड़ा से देहरा जाने के लिए चक्रवर्ती सम्राट की तरह हेलीकॉप्टर का प्रयोग कर रहे हैं. सुशांत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

यह समय उत्सव और प्रवास का नहीं

राजन सुशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से प्रवास कर रहे हैं, यह समय उत्सव या प्रवास करने का नहीं है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग सभी के लिए लागू होनी चाहिए और मास्क पहनना भी सभी के लिए अनिवार्य होना चाहिए.

लोगों की समस्याओं पर ध्यान दें मुख्यमंत्री

राजन सुशांत ने कहा कि सीएम भले ही प्रदेश में लोकप्रिय हैं, लेकिन जिस तरह से वह कोरोना काल में प्रवास कर रहे हैं, वह चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लाखों लोग बेरोजगार होकर घर में बैठे हैं, जिन्हें दो वक्त की रोटी खाने की चिंता सता रही है, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम उनकी ओर ध्यान न देकर प्रवास पर जा रहे हैं.

नियम सबके लिए एक, सीएम भी आम नागरिक

राजन सुशांत ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री के पास कोई जादू है कि वह कोरोना वायरस से बच जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह भी एक आम नागरिक की तरह सभी नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि अभी भी अगर वह इस तरह से नियमों की अवेलहना करते रहेंगे तो जनता का गुस्सा उन्हें जरूर देखने को मिलेगा. ये भी पढ़ें:चंबा में कोरोना के आए 10 नए मामले, एक्टिव केस हुए 60

ABOUT THE AUTHOR

...view details