सोलन:ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर लगातार पूर्व सांसद राजन सुशांत थर्ड फ्रंट के रूप में प्रदेश में सामने आ रहे हैं और लोगों के बीच जाकर लगातार ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवाने की मांग कर रहे हैं.
पूर्व सांसद राजन सुशांत ने कहा कि उनके पास विजन है. वर्तमान में प्रदेश सरकार बिना विजन के काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उनके सत्ता में आने पर बिना कर्ज लिए कर्मचारियों को 24 घंटों के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करवा दूंगा.
पूर्व सांसद राजन सुशांत का कहना है कि प्रदेश की जयराम सरकार कर्ज में डूबी हुई है. अभी तक जयराम सरकार 55 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. पिछले हफ्ते ही प्रदेश की जयराम सरकार ने 500 करोड़ कर्ज लिया है. उन्होंने कहा कि यह पैसा प्रदेश के कल्याण के लिए नहीं बल्कि कर्जों का कर्ज उतारने के लिए जयराम सरकार ले रही है.
राजन सुशांत ने कहा कि हेलीकॉप्टर में घूमते हुए और नए मंत्रियों के लिए नई नई गाड़ियां लेते हुए प्रदेश की जयराम सरकार को आर्थिक हालातों की चिंता नहीं होती है. प्रदेश की जयराम सरकार कर्मचारियों के हालात देखे. जयराम सरकार उन कर्मचारियों को देखें जो 70 हजार सैलरी लेकर आज 700 रूपए पेंशन ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर सकते तो राजभवन जाकर इस्तीफा दें CM जयराम ठाकुर : राजन सुशांत